जाइडस कैडिला ने कोविड-19 इलाज के लिए एंटीबॉडी मिश्रण के मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मांगी

By भाषा | Updated: May 27, 2021 18:56 IST2021-05-27T18:56:39+5:302021-05-27T18:56:39+5:30

Zydus Cadila seeks approval for human clinical trial of antibody mixture for covid-19 treatment | जाइडस कैडिला ने कोविड-19 इलाज के लिए एंटीबॉडी मिश्रण के मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मांगी

जाइडस कैडिला ने कोविड-19 इलाज के लिए एंटीबॉडी मिश्रण के मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मांगी

नयी दिल्ली, 27 मई दवा कंपनी जाइडस कैडिला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से कोविड-19 के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडी कॉकटेल यानी मिश्रण को लेकर मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मांगी है।

कैडिला हेल्थकेयर ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "जाइडस इस समय डीसीजीआई से 1/3 मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मांग रही है। जेडआरसी-3308 दो सार्स-सीओवी-2- न्यूट्रलाइजिंग मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज (एमएबी) का कॉकटेल यानी मिश्रण है और यह कोविड-19 से मामूली रूप से पीड़ित लोगों के लिए सबसे प्रमुख इलाजों में से एक के तौर पर उभर सकता है।"

कैडिला हेल्थकेयर समूह की सूचीबद्ध इकाई है।

जेडआरसी-3308 को पशु विषविज्ञान अध्ययन में सुरक्षित और सहनीय पाया गया है।

जाइडस ने कहा कि वह अकेली भारतीय कंपनी है जिसने कोविड-19 के इलाज के लिए एमएबी आधारित कॉकटेक का विकास किया है।

कैडिला हेल्थकेयर लिमिडेट के प्रबंध निदेशक डॉ. शर्विल पटेल ने कहा, "इस समय कोविड से लड़ने के लिए ज्यादा सुरक्षित एवं कारगर इलाज तलाशना बेहद जरूरी है। बीमारी के बढ़ने के अलग अलग चरणों पर और उन विकल्पों पर ध्यान देना जरूरी है जो मरीजों की पीड़ा तथा मुश्किलें कम कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा, "हमें लगता है कि जेडआरसी-3308 में इन चिंताओं से निपटने और एक सुरक्षित इलाज प्रदान करने की क्षमता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Zydus Cadila seeks approval for human clinical trial of antibody mixture for covid-19 treatment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे