जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 93.41 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 2, 2020 23:32 IST2020-11-02T23:32:28+5:302020-11-02T23:32:28+5:30

Zee Entertainment's net profit in second quarter at Rs 93.41 crore | जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 93.41 करोड़ रुपये

जी एंटरटेनमेंट का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 93.41 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, दो नवंबर मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजिज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ पिछले साल के मुकाबले घटकर 93.41 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी देते हुये कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसका मुनाफा 412.09 करोड़ रुपये रहा था।

आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय भी एक साल पहले के 2,190.3 करोड़ रुपये से घटकर 1,760.61 करोड़ रुपये रह गई।

कंपनी ने कहा है कि कोविड- 19 की वजह से लगाये गये प्रतिबंधों का उसकी कारोबारी गतिविधियां प्रभावित हुई। उसके दूसरी तिमाही और 30 सितंबर को समाप्त पहली छमाही के परिणाम पर कोविड- 19 का असर रहा है। इसलिये कंपनी के तिमाही और छमाही परिणाम सही मायनों में पिछले साल की इसी अवधि के साथ तुलना योग्य नहीं हैं।

जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजिज का अप्रैल से सितंबर अवधि का एकीकृत शुद्ध लाभ 122.69 करोड़ रुपये रहा जबकि इस दौरान उसकी कुल आय 3,099.02 करोड़ रुपये रही।

Web Title: Zee Entertainment's net profit in second quarter at Rs 93.41 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे