येदियुरप्पा ने विस्ट्रॉन संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू करने को समर्थन का भरोसा दिलाया

By भाषा | Updated: December 17, 2020 20:07 IST2020-12-17T20:07:51+5:302020-12-17T20:07:51+5:30

Yeddyurappa assured support for restart of production at Wistron plant | येदियुरप्पा ने विस्ट्रॉन संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू करने को समर्थन का भरोसा दिलाया

येदियुरप्पा ने विस्ट्रॉन संयंत्र में उत्पादन फिर शुरू करने को समर्थन का भरोसा दिलाया

बेंगलुरु, 17 दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बृहस्पतिवार को विस्ट्रॉन को भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार कंपनी में उत्पादन फिर शुरू करवाने के लिए पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि विस्ट्रॉन के आईफोन विनिर्माण संयंत्र में हालिया हिंसा की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद चिंतित हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि सरकार ने इस बारे में आवश्यक निर्देश दिए हैं और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी।

येदियुरप्पा ने कहा, ‘‘हमने कार्रवाई की है। यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण विदेशी कंपनी है। इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए थी। प्रधानमंत्री भी इस घटनाक्रम को लेकर काफी चिंतित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम कंपनी को पूरा समर्थन देंगे। कंपनी बिना किसी समस्या के उत्पादन शुरू कर सकती है।’’

एप्पल के लिए अनुबंध पर विनिर्माण करने वाली ताइवान की कंपनी के कोलार जिले के नरसापुरा संयंत्र के श्रमिकों के एक वर्ग ने शनिवार को वेतन भुगतान और ओवरटाइम के भुगतान में देरी को लेकर जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yeddyurappa assured support for restart of production at Wistron plant

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे