भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है यात्रा ऑनलाइन

By भाषा | Updated: September 17, 2021 00:21 IST2021-09-17T00:21:45+5:302021-09-17T00:21:45+5:30

Yatra Online is considering getting listed on the Indian stock exchange | भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है यात्रा ऑनलाइन

भारतीय शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने पर विचार कर रही है यात्रा ऑनलाइन

नयी दिल्ली, 16 सितंबर ऑनलाइन ट्रेवल कंपनी यात्रा ऑनलाइन इंक ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह भारतीय बाजार में अपनी अनुषंगी कंपनी को सूचीबद्ध करने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही वह अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में भी सूचीबद्ध रहेगी।

यात्रा ऑनलाइन ने एक बयान में कहा कि कंपनी का मानना है कि भारतीय बाजार में सूचीबद्ध होने के संभावित लाभ में अतिरिक्त पूंजी समूह तक पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी। भारत के खुदरा और संस्थागत निवेशक भी उससे जुड़ सकेंगे, जो पहले से उसके व्यवसाय और ब्रांड से परिचित हैं लेकिन उनके लिये वर्तमान में अमेरिकी बाजारों में भाग लेने पर प्रतिबंध है।

कंपनी का मानना है कि इससे उसके अमेरिका के शेयरधारकों के लिये अतिरिक्त मूल्य का सृजन होगा। इसके अलावा एक बेहतर शेयर उपलब्ध होगा जिसका इस्तेमाल भारत में विलय एवं अधिग्रहण में भी किया जा सकेगा।

कंपनी ने बयान में कहा है कि उसने इस संबंध में मूल्यांकन के लिये प्रमुख भारतीय वित्तीय सलाहकारों को काम पर लगाया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Yatra Online is considering getting listed on the Indian stock exchange

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे