विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल को 10.5 करोड़ डालर का ऋण मंजूर किया
By भाषा | Updated: January 5, 2021 23:49 IST2021-01-05T23:49:02+5:302021-01-05T23:49:02+5:30

विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल को 10.5 करोड़ डालर का ऋण मंजूर किया
नयी दिल्ली, पांच जनवरी वित्त मंत्रालय ने कहा कि विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल में अंतरदेशीय जल परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए 10.5 करोड़ डॉलर के ऋण को मंजूरी दी है।
एक आधिकारिक ज्ञापन के मुताबिक केंद्र, पश्चिम बंगाल सरकार और विश्व बैंक ने मंगलवार को इस आशय के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
पश्चिम बंगाल अंतरदेशीय जल परिवहन, लॉजिस्टिक्स और स्थानिक विकास परियोजना के जरिए हुगली नदी पर यात्री और माल ढुलाई की सुविधा मिलेगी और कोलकाता महानगर क्षेत्र (केएमए) में आवागमन आसान होगा।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना से निवासियों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और राज्य के लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में सुधार होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।