वेदांता परिवार के पास नहीं जाएगी : अनिल अग्रवाल

By भाषा | Updated: June 26, 2021 20:45 IST2021-06-26T20:45:30+5:302021-06-26T20:45:30+5:30

Will not go to Vedanta family: Anil Agarwal | वेदांता परिवार के पास नहीं जाएगी : अनिल अग्रवाल

वेदांता परिवार के पास नहीं जाएगी : अनिल अग्रवाल

नयी दिल्ली, 26 जून वेदांता रिसोर्सेज के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा है कि उनकी कंपनी को किसी भी कीमत पर एक संस्था का रूप दिया जाएगा और यह उनकी परिवार की कंपनी नहीं बनेगी।

उन्होंने कहा कि कंपनी का संचालन रक्षात्मक नहीं होगा।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी हमारे परिवार के हाथ में नहीं जाएगी। हमारा परिवार भी संस्थान है, एक पूर्ण संस्थान। यदि परिवार भविष्य में वेदांता के संचालन में सक्षम हो जाता है, तो अलग बात है। लेकिन कंपनी का संचालन रक्षात्मक तरीके से नहीं हो सकता।’’

अग्रवाल ने फिक्की लेडीज ऑर्गेनाइजेशन (एफएलओ) द्वारा आयोजित वेबिनार ‘वेदांता ऑफ बिजनेस’ को संबोधित करते हुए यह बात कही।

धातु और खनन क्षेत्र के दिग्गज ने कहा, ‘‘हम भारत में सबसे बड़े तेल उत्पादक हैं। हम चांदी और जस्ते के सबसे बड़े उत्पादक हैं। हम वेदांता को संस्था का रूप देने के लिए कोई भी मूल्य चुकाएंगे। मेरा मानना है कि (कंपनी की कमाई का) 75 प्रतिशत समाज के पास जाना चाहिए। परिवार के लिए 25 प्रतिशत बहुत है।।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will not go to Vedanta family: Anil Agarwal

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे