वृद्धि संभावना बेहतर होने, कर्ज में कमी पर भारत की साख बेहतर करेंगे: मूडीज

By भाषा | Updated: October 6, 2021 22:55 IST2021-10-06T22:55:52+5:302021-10-06T22:55:52+5:30

Will improve India's credit on improving growth prospects, reducing debt: Moody's | वृद्धि संभावना बेहतर होने, कर्ज में कमी पर भारत की साख बेहतर करेंगे: मूडीज

वृद्धि संभावना बेहतर होने, कर्ज में कमी पर भारत की साख बेहतर करेंगे: मूडीज

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज इनवेस्टर सर्विस ने बुधवार को कहा कि भारत की वृद्धि संभावना बेहतर होने तथा सरकारी कर्ज में निरंतर कमी से वह देश की साख बढ़ाएगी।

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने मंगलवार को भारत के साख परिदृश्य को बेहतर करते हुए नकारात्मक से स्थिर श्रेणी में कर दिया। हालांकि उसने भारत की साख को ‘बीएएए3’ पर बरकरार रखा। यह निम्न निवेश स्तर की रेटिंग है और कबाड़ के दर्जे से सिर्फ एक पायदान ऊपर है।

मूडीज इनवेस्टर सर्विस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (जोखिम समूह) क्रिस्टिएन डी गुजमैन ने पीटीआई-भाषा से कि स्थिर परिदृश्य यह बताता है कि मूडीज को भारत की साख को उन्नत करने में 12 से 18 महीने का समय लगेगा।

ई-मेल के जरिये सवालों के जवाब में गुजमैन ने कहा, ‘‘हमने कहा है कि भारत की वृद्धि की संभावना बेहतर होने... सरकारी कर्ज में सतत रूप से कमी के साथ कर्ज वहन करने की क्षमता में सुधार होने पर साख बेहतर होगी। स्थिर परिदृश्य यह प्रतिबिंबित करता है कि ये चीजें हासिल करने में 12 से 18 महीने का समय लगेंगे।’’

मूडीज के अनुसार, ‘‘टीकाकरण की रफ्तार बढ़ने तथा महामारी की दूसरी लहर के दौरान सोच-विचारकर पाबंदियां लगाये जाने से कोरोना वायरस महामारी के प्रभाव के कारण वृद्धि के नीचे जाने का जोखिम घटा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Will improve India's credit on improving growth prospects, reducing debt: Moody's

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे