व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 61.9 प्रतिशत बढ़कर 25.51 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: August 10, 2021 18:50 IST2021-08-10T18:50:59+5:302021-08-10T18:50:59+5:30

Whirlpool of India net profit up 61.9 per cent at Rs 25.51 crore in June quarter | व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 61.9 प्रतिशत बढ़कर 25.51 करोड़ रुपये रहा

व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 61.9 प्रतिशत बढ़कर 25.51 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 10 अगस्त एसी, रेफ्रिजरेटर जैसे टिकाऊ उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही में 61.96 प्रतिशत बढ़कर 25.51 करोड़ रुपये रहा।

व्हर्लपूल कॉरपोरेशन की अनुषंगी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की पहली तिमाही में कंपनी को 15.75 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

कंपनी की परिचालन आय जून 2021 को समाप्त तिमाही में 30.53 प्रतिशत बढ़कर 1,340.61 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले 2020-21 की इसी तिमाही में यह 1,027.05 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का कुल व्यय इस दौरान 30.09 प्रतिशत बढ़कर 1,321.92 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि एक साल पहले पहली तिमाही में 1,016.12 करोड़ रुपये रहा था।

व्हर्लपुल ऑफ इंडिया का शेयर 1.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,101.85 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Whirlpool of India net profit up 61.9 per cent at Rs 25.51 crore in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे