निवेश आवेदनों पर विचार करते समय निवेशकों के दृष्टिकोण से विचार जरूरी : आयुक्त

By भाषा | Updated: January 7, 2021 19:55 IST2021-01-07T19:55:35+5:302021-01-07T19:55:35+5:30

When considering investment applications, it is necessary to consider from the investors' point of view: Commissioner | निवेश आवेदनों पर विचार करते समय निवेशकों के दृष्टिकोण से विचार जरूरी : आयुक्त

निवेश आवेदनों पर विचार करते समय निवेशकों के दृष्टिकोण से विचार जरूरी : आयुक्त

जयपुर, सात जनवरी राजस्‍थान की निवेश आयुक्त अर्चना सिंह ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में निवेश के माहौल को सुधारने की दिशा में लगातार काम कर रही है और 'वन स्टॉप शॉप' (ओएसएस) के माध्यम से अपने 14 विभागों और उपक्रमों को एक साथ लेकर आई है, ताकि निवेश संबंधी प्रस्तावों को तेजी से निपटाया जा सके।

सिंह ने बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक में कहा ‘‘राज्य सरकार प्रदेश में निवेश के माहौल को सुधारने की दिशा में लगातार काम कर रही है। विभाग स्तर पर भी किसी भी आवेदन पर विचार करते समय निवेशकों के दृष्टिकोण पर विचार करना चाहिए।’’

एक बयान में उन्होंने कहा, ‘‘ ओएसएस के प्रावधानों और उद्देश्यों के प्रति अधिकारियों को अपने विभाग में भी और आवेदकों के बीच भी जागरूकता पैदा करने का प्रयास करना चाहिए।’’

निवेश संवर्द्धन ब्यूरो के तहत स्थापित ओएसएस में शहरी विकास और आवास, राजस्व, ऊर्जा, पर्यावरण, चिकित्सा और स्वास्थ्य, स्थानीय स्वशासन, उद्योग, पीएचईडी, श्रम, पर्यटन, कारखाने और बॉयलर निरीक्षण, सार्वजनिक निर्माण, रीको और उपभोक्ता मामलों के विभागों से अधिकारी नामित किए गए हैं। राज्य में निवेश संबंधी अधिकांश प्रस्ताव इन विभागों से ही संबंधित हैं या इन विभागों में ही अनुमोदन और मंजूरी पर निर्भर हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही निवेश संबंधी सभी सेवाओं को ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए एक पोर्टल भी शुरू किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: When considering investment applications, it is necessary to consider from the investors' point of view: Commissioner

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे