गेहूं खरीद 70 प्रतिशत बढ़कर 292.52 लाख टन पर पहुंची: सरकार

By भाषा | Updated: May 3, 2021 21:53 IST2021-05-03T21:53:32+5:302021-05-03T21:53:32+5:30

Wheat purchase up by 70 percent at 292.52 lakh tonnes: Govt | गेहूं खरीद 70 प्रतिशत बढ़कर 292.52 लाख टन पर पहुंची: सरकार

गेहूं खरीद 70 प्रतिशत बढ़कर 292.52 लाख टन पर पहुंची: सरकार

नयी दिल्ली, तीन मई केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि चालू 2021-22 के रबी विपणन सत्र में अब तक गेहूं की खरीद 70 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 292.52 लाख टन तक पहुंच गई है। इस खरीद से लगभग 28.80 लाख किसानों को लाभ पहुंचा है।

सरकारी उपक्रम, भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियां ​​न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद अभियान चला रही हैं।

एक साल पहले की इसी अवधि में गेहूं खरीद 171.53 लाख टन रही थी।

इस वर्ष केन्द्र सरकार के कहने पर हरियाणा और पंजाब ने किसानों को एमएसपी का अप्रत्यक्ष रूप से भुगतान करने के बजाय सीधे उनके बैंक खातों में ऑनलाइन हस्तांतरण व्यवस्था को अपनाया है।

खाद्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘दो मई, 2021 तक 292.52 लाख टन से अधिक की खरीद के साथ पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों में गेहूं की खरीद तेज गति से चल रही है।’’

पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश तीन राज्य हैं जिन्होंने अब तक गेहूं की खरीद में बड़ा योगदान दिया है।

पंजाब में गेहूं की खरीद 114.76 लाख टन, हरियाणा 80.55 लाख टन और मध्य प्रदेश 73.76 लाख टन तक पहुंच गई है।

गेहूं खरीद के इस कार्यक्रम से लगभग 28.80 लाख किसान लाभान्वित हुए है।

किसानों को एमएसपी भुगतान के संबंध में, मंत्रालय ने कहा कि पंजाब में लगभग 17,495 करोड़ रुपये और हरियाणा में लगभग 9,268.24 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खाते में स्थानांतरित किए गए हैं।

यह पहली बार है कि पंजाब के किसानों को उनकी गेहूं फसल की बिक्री के एवज में सीधे बैंक खातों में भुगतान मिलना शुरू हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wheat purchase up by 70 percent at 292.52 lakh tonnes: Govt

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे