NPS Vatsalya: केंद्र सरकार में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एनपीएस वात्सलया स्कीम लॉन्च करने जा रही है, इस बात की जानकारी वित्त मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है। हालांकि, यहां ये भी स्पष्ट किया गया है कि इसका उद्घाटन नई दिल्ली में होगा और इस दौरान स्कूली बच्चे को भी लंच पर बुलाया गया है। फिलहाल इसमें एक फायदा ये है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सेविंग भी माता-पिता कर सकेंगे, जो भविष्य में जाकर उनके लिए खुद-ब-खुद एनपीएस अकाउंट बन जाएगा।
इसके साथ ये भी बताया गया है कि देश की दूसरी लोकेशन से लोग वर्चुअली जुड़ेंगे और इसमें बच्चे तो शामिल रहेंगे। इसके अलावा लोग दिल्ली के इस कार्यक्रम को ब्रॉडकास्ट हो रहे चैनल के द्वारा भी देख पाएंगे। इस दौरान वित्त मंत्री सीतारमण स्कीम का विवरण देने वाली बुक जारी करेंगी, एनपीएस वात्सल्य की सदस्यता के लिए एक ऑनलाइन मंच को भी ओपन करेंगी और साथ ही साथ नए ग्राहकों को PRAN कार्ड वितरित करेंगी।
देश के इन स्थानों पर होगा आयोजनएनपीएस वात्सल्य कार्यक्रम भारत में लगभग 75 स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे। अन्य स्थान वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से लॉन्च में शामिल होंगे और उस स्थान पर नए-छोटे ग्राहकों को PRAN सदस्यता वितरित करेंगे।
एनपीएस वात्सल्य-केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने एनपीएस वात्सल्य के बारे में बजट 2024-25 के दौरान घोषणा की थी। एनपीएस वात्सल्य एक योजना है, नाबालिगों के लिए माता-पिता और अभिभावकों द्वारा योगदान की योजना एनपीएस वात्सल्य शुरू होगी।
-इस दौरान उन्होंने बताया था कि सरकार की "बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए वित्तीय मजबूती देने के लिए इस शुरुआत को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता" के रूप में पेश की गई यह योजना छोटे ग्राहकों को स्थायी सेवानिवृत्ति खाता संख्या (पीआरएएन) कार्ड के साथ योजना में शामिल करेगी।
-मंत्रालय की विज्ञप्ति जारी कर कहा, "एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) माता-पिता को पेंशन खाते में निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने और चक्रवृद्धि की शक्ति के साथ दीर्घकालिक धन जमा करने के साथ उन्हें टेंशन से भी बेफिक्र करेगा, जिससे बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो जाएगा।"
-यह योजना लचीला निवेश विकल्प प्रदान करती है, जिससे माता-पिता और अभिभावक अपने बच्चे के नाम पर सालाना ₹1,000 का योगदान कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने कहा कि यह योजना को सभी आर्थिक पृष्ठभूमि वाले परिवारों के लिए सुलभ बनाता है।
-मंत्रालय ने ये भी कहा कि जब बच्चा बड़ा होगा, तो यह अकाउंट और उसके साथ जमा साधारण एनपीएस अकाउंट स्वत: परिवर्तित हो जाएगा। इस शुरुआत से बच्चों का भविष्य तो बनेगा ही, साथ ही उनके भविष्य भी और सुनिश्चित पेंशन भी उनके लिए जमा हो जाएगी।
-एनपीएस वात्सल्य (NPS Vatsalya) योजना पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) के तहत चलाई जाएगी।