वीवर्क इंडिया ने टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के साथ एक साल का करार किया

By भाषा | Updated: June 18, 2021 16:46 IST2021-06-18T16:46:50+5:302021-06-18T16:46:50+5:30

WeWork India ties up with Tata Sky Broadband for one year | वीवर्क इंडिया ने टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के साथ एक साल का करार किया

वीवर्क इंडिया ने टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के साथ एक साल का करार किया

नयी दिल्ली 18 जून किराए पर कार्यालय उपलब्ध कराने वाली कंपनी वीवर्क इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसने 250 कर्मचारियों के लिये कार्यालय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के साथ एक साल का करार किया है।

वीवर्क इंडिया ने एक बयान में कहा कि टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने उसकी ऑन-डिमांड एंटरप्राइज सेवा के लिए एक साल का करार किया है। टाटा स्काई उपयोग के अनुसार भुगतान करेगा।

उसने कहा कि टाटा स्काई ने अपने 250 कर्मचारियों के लिए यह सेवा ली है, जो छह राज्यों में वीवर्क के 35 केंद्रों में कही से भी काम कर सकते हैं।

वीवर्क ने एक व्यक्तिगत माइक्रोसाइट भी प्रदान की है, जो केवल टाटा स्काई ब्रॉडबैंड के कर्मचारियों के लिए होगी। यह माइक्रोसाइट टाटा स्काई ब्रॉडबैंड कर्मचारियों को सभी केंद्रों पर कार्यक्षेत्र, सम्मेलन कक्ष, पार्किंग और अन्य सुविधाओं को बुक करने की अनुमति देगा।

गौरतलब है कि वीवर्क ने 2017 में भारत में प्रवेश किया। उसके दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में 35 सुविधा केंद्र हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WeWork India ties up with Tata Sky Broadband for one year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे