West Bengal Government: सीएम ममता ऐलान, बल्ले-बल्ले?, मासिक वेतन 44000 से कम तो 6,800 रुपये बोनस!, मुस्लिम कर्मचारियों को ईद से पहले और अन्य को 15-19 सितंबर को

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 19, 2025 14:09 IST2025-03-19T14:08:53+5:302025-03-19T14:09:40+5:30

West Bengal Government: आदेश में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को इस महीने के अंत में होने वाले ईद-उल-फितर से पहले बोनस मिलेगा, जबकि अन्य को 15-19 सितंबर की अवधि में बोनस मिलेगा।

West Bengal Government cm mamata Great news monthly salary less than 44000 then Rs 6800 bonus Muslim employees get before Eid-ul-Fitr others 15-19 September | West Bengal Government: सीएम ममता ऐलान, बल्ले-बल्ले?, मासिक वेतन 44000 से कम तो 6,800 रुपये बोनस!, मुस्लिम कर्मचारियों को ईद से पहले और अन्य को 15-19 सितंबर को

file photo

Highlightsअधिकारी ने बताया कि पेंशनभोगियों को 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। 20,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त अग्रिम स्वीकृत करने का भी निर्णय लिया है।

West Bengal Government:पश्चिम बंगाल सरकार ने अपने उन सभी कर्मचारियों को 6,800 रुपये का तदर्थ बोनस देने का फैसला किया है, जो किसी उत्पादकता से संबद्ध किसी बोनस प्रणाली के अंतर्गत नहीं आते हैं और जिनका मासिक वेतन मार्च में 44,000 रुपये से कम है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी उन्होंने बताया कि इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा मंगलवार को आदेश जारी किया गया। आदेश में कहा गया कि मुस्लिम समुदाय के कर्मचारियों को इस महीने के अंत में होने वाले ईद-उल-फितर से पहले बोनस मिलेगा, जबकि अन्य को 15-19 सितंबर की अवधि में बोनस मिलेगा।

अधिकारी ने बताया कि पेंशनभोगियों को 3,500 रुपये की अनुग्रह राशि मिलेगी। उन्होंने वित्त विभाग के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने मार्च में 52,000 रुपये से अधिक मासिक वेतन वाले कर्मचारियों के लिए अधिकतम 20,000 रुपये तक का ब्याज मुक्त अग्रिम स्वीकृत करने का भी निर्णय लिया है।

Web Title: West Bengal Government cm mamata Great news monthly salary less than 44000 then Rs 6800 bonus Muslim employees get before Eid-ul-Fitr others 15-19 September

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे