58 करोड़ रुपये में खरीदा?, हल्दिया में केएस ऑयल लिमिटेड की बंद पड़ी खाद्य तेल रिफाइनरी को हलदर वेंचर लिमिटेड ने खरीदा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 1, 2025 11:03 IST2025-04-01T11:02:00+5:302025-04-01T11:03:01+5:30

कोलकाता की कंपनी एचवीएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से मंजूरी मिलने के बाद 28 मार्च को संपत्ति का भौतिक कब्जा ले लिया है।

wb kolkata Bought Rs 58 crore Haldar Venture Limited buys KS Oil Limited's closed edible oil refinery in Haldia | 58 करोड़ रुपये में खरीदा?, हल्दिया में केएस ऑयल लिमिटेड की बंद पड़ी खाद्य तेल रिफाइनरी को हलदर वेंचर लिमिटेड ने खरीदा

file photo

Highlightsतीन महीने के भीतर परिचालन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।राजस्व में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है।बीरभूम जिले में इसके मौजूदा संयंत्र की तुलना में पांच गुना अधिक है।

कोलकाताः कृषि कंपनी हलदर वेंचर लिमिटेड (एचवीएल) ने हल्दिया में केएस ऑयल लिमिटेड की बंद पड़ी खाद्य तेल रिफाइनरी इकाई को 58 करोड़ रुपये में खरीदा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कर्ज समस्या के कारण केएस ऑयल परिसमापन के दौर से गुजर रही थी। कोलकाता की कंपनी एचवीएल के अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) से मंजूरी मिलने के बाद 28 मार्च को संपत्ति का भौतिक कब्जा ले लिया है और वह तीन महीने के भीतर परिचालन फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।

हलदर वेंचर के प्रबंध निदेशक केशव कुमार हलदर ने कहा, ‘‘अधिग्रहण की लागत 58 करोड़ रुपये है और हमारा लक्ष्य तीन महीने के भीतर संयंत्र को चालू करना है। हालांकि, इकाई के पूर्ण रूप से पुनरुद्धार में एक साल लगेगा।’’ अधिकारियों ने संकेत दिया कि खाद्य तेल इकाई को बढ़ाने और आधुनिक बनाने के लिए विभिन्न चरणों में इतनी ही राशि लगाई जा सकती है।

इस इकाई से 500 लोगों को रोजगार मिल सकता है। इस अधिग्रहण से इस चावल उत्पादक कंपनी को हल्दिया बंदरगाह पर खाद्य तेल शोधन सुविधा का नियंत्रण प्राप्त होगा, जिसकी भौतिक और रासायनिक शोधन के लिए 500 टन प्रति दिन (टीपीडी) की क्षमता है - जो बीरभूम जिले में इसके मौजूदा संयंत्र की तुलना में पांच गुना अधिक है। एचवीएल के एक अधिकारी ने कहा कि इस रणनीतिक विस्तार से वार्षिक राजस्व में 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की वृद्धि होने की उम्मीद है।

Web Title: wb kolkata Bought Rs 58 crore Haldar Venture Limited buys KS Oil Limited's closed edible oil refinery in Haldia

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे