वार्डविजार्ड की ई-बाइक बिक्री जुलाई में कई गुना बढ़कर 945 इकाई

By भाषा | Updated: August 3, 2021 17:09 IST2021-08-03T17:09:52+5:302021-08-03T17:09:52+5:30

WardWizard e-bike sales jump manifold to 945 units in July | वार्डविजार्ड की ई-बाइक बिक्री जुलाई में कई गुना बढ़कर 945 इकाई

वार्डविजार्ड की ई-बाइक बिक्री जुलाई में कई गुना बढ़कर 945 इकाई

नयी दिल्ली तीन अगस्त बिजली से चलने वाले दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी ने मंगलवार को बताया कि इस साल जुलाई में उसकी बिक्री कई गुना बढ़कर 945 इकाई हो गई।

जॉय-ई-बाइक ब्रांड के तहत दोपहिया वाहनों की बिक्री करने वाली कंपनी ने बताया कि इससे पिछले वर्ष जुलाई में उसने 173 इकाइयां बेची थीं।

वार्डविजार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी की मुख्य वित्त अधिकारी स्नेहा शौचे ने कहा, ‘‘सरकार द्वारा प्रोत्साहन और सब्सिडी की घोषणा से इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कई गुना बढ़ी है।’’

उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान चलाने और ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि से बिजलीचालित दोपहिया वाहनों की मांग में वृद्धि देखी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: WardWizard e-bike sales jump manifold to 945 units in July

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे