लाइव न्यूज़ :

FD जमा करने पर ये 6 बैंक दे रहे हैं अच्छी ब्याज दरें, जमा करने से पहले पढ़ें इन सभी की इंटरेस्ट रेट

By आकाश चौरसिया | Updated: February 11, 2024 11:38 IST

एफडी का समय यानी 7, 15 या 45 दिनों से लेकर 1.5 साल तक और अधिकतम 10 साल तक भी हो सकता है। अब ये आपके ऊपर है कि आप इसे कितने समय के लिए निर्धारित करते हैं। ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि निजी और सरकारी बैंक किस ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉजिट दे रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देफिक्स्ड डिपॉजिट के लिए अभी हो सकता है आपके लिए सही समयजमा से पहले आप ये भी जान लें इन बैंकों की ब्याज दरेंहाल में आरबीआई ने एमपीसी की बैठक में पुरानी रेपो रेट को ही आगे बढ़ाने के बारे में कहा था

नई दिल्ली: आप अगर आज फिक्स्ड डिपॉजिट की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है, जब आप अपने लिए या परिवार के किसी सदस्य या फिर बच्चों के लिए बैंक में सावधि जमा कर सकते हैं। साथ ही बैंक आपको परिपक्वता तिथि तक रेगुलर बचत खाते की तुलना में अधिक ब्याज दर प्रदान करता है। 

एफडी का समय यानी 7, 15 या 45 दिनों से लेकर 1.5 साल तक और अधिकतम 10 साल तक भी हो सकता है। अब ये आपके ऊपर है कि आप इसे कितने समय के लिए निर्धारित करते हैं। ऐसे में आपको ये जानना जरुरी है कि निजी और सरकारी बैंक किस ब्याज दर पर फिक्स्ड डिपॉजिट दे रहे हैं। ऐसे में आप फिक्स्ड डिपॉजिट कर रहे हैं, तो जान लीजिए कि अधिकतर बैंक 1 साल की सावधि जमा पर 6.5 से 7 फीसदी की ब्याज दर से आपको ये सुविधा दे रहे हैं। 

एक्सिस बैंकसबसे पहली बात देश के बड़े निजी बैंक यानी एक्सिस बैंक की बात आती है तो इसमें बैंक आपको  2 करोड़ से कम में और 1 साल की अवधि में 6.7  फीसदी की ब्याज दर मुहैया करा रहा है। अगर आप इस अवधि को बढ़ाते हैं तो, जैसे कि यह 3 और अधिकतम 4 वर्ष की अवधि है तो उस पर आपको बैंक 7.1 फीसदी और पांच साल पर 7.1 फीसदी की ब्याज दर देता है। 

बैंक ऑफ बड़ौदावहीं, सरकारी बैंक में बैंक ऑफ बड़ौदा, यह 1 से 2 साल की सावधि जमा पर 7 फीसदी की ब्याज दर मुहैया कराता है, 2 से 3 साल पर 7.25 फीसद, 4 साल पर इसकी ब्याज दर 6.5 फीसद ही मात्र रह जाती है। 

HDFC एचडीएफसी बैंक इन दिनों 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.6 फीसदी की ब्याज दर उन्हें दे रहा है, जो उसके नियमित ग्राहक हैं और 7.1 फीसद बुजुर्ग को मुहैया करवा रहा है। दूसरी तरफ 15 से 18 महीने, 18 से 21 महीने, 21 से 2 साल 11 महीने और 2 साल 11 महीने से 35 महीने पर यह बैंक आपको 7.1 फीसद, 7.25 फीसदी, 7 फीसद और 7.15 फीसदी की ब्याज दर से एफडी की सुविधा देता है।

ICICI एक और निजी बैंक यानी आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों को 1 साल की एफडी के लिए 7.4 फीसदी, 390 दिन से 15 महीने के बीच के लिए 7.3 फीसदी, 15 महीने से 2 साल के लिए 7.05 फीसदी और 2 साल से अधिक के लिए 7 फीसदी की ब्याज दर दे रहा है। 

कोटक महिंद्रा बैंककोटक महिंद्रा बैंक 1 साल की एफडी के लिए 7.1 फीसद, 2 साल पर 7.15 फीसद, 3 से 4 वर्ष पर 7 फीसदी और पांच साल पर 6.2 फीसदी की ब्याज दर के साथ सावधि जमा कराता है।  

SBI देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक और सबसे बड़ा कर्ज देने वाली बैंक एसबीआी 1 साल की सावधि जमा पर 6.8 फीसदी की ब्याज दर,  2-3 साल के लिए 7 फीसद, 3-5 साल के लिए 6.75 फीसदी और 5 साल से अधिक होने पर 6.5 फीसदी के लिए ब्याज दर के साथ सावधि जमा की सुविधा देता है। 

टॅग्स :फिक्स्ड डिपोजिटऐक्सिस बैंकHDFC BankआईसीआईसीआईICICI
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारFD Interest Rates: इन बैंकों में FD कराने से मिलेगा तगड़ा रिटर्न, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

कारोबारएक्सिस बैंक का विवादित विज्ञापन पर हिन्दू त्यौहारों का अपमान करने का आरोप, लोगों का फूटा गुस्सा | WATCH

कारोबारएसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक और टाटा कैपिटल सहित शीर्ष 10 वित्तीय संस्थानों की रेटिंग बढ़ाई, आर्थिक वृद्धि का लाभ उठाते रहेंगे

कारोबारखाता खोलना है तो जानें नए नियम?, नए बचत खातों में 10000 नहीं 50000 रुपये रखिए, आईसीआईसीआई बैंक ने की घोषणा

कारोबारकम समय में इन्वेस्ट करके पाना चाहते हैं बेहतर रिटर्न, तो इन जगहों पर करें निवेश; जानें पूरी डिटेल

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी