वॉलमार्ट ने जापान की सुपरमार्केट सेयु में बहुलांश हिस्सेदारी बेची

By भाषा | Updated: November 16, 2020 13:47 IST2020-11-16T13:47:43+5:302020-11-16T13:47:43+5:30

Walmart sold majority stake in Japan's supermarket Seiyu | वॉलमार्ट ने जापान की सुपरमार्केट सेयु में बहुलांश हिस्सेदारी बेची

वॉलमार्ट ने जापान की सुपरमार्केट सेयु में बहुलांश हिस्सेदारी बेची

तोक्यो, 16 नवंबर (एपी) अमेरिका की रिटेलर वॉलमार्ट जापान में अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी सुपरमार्केट सेयु में 85 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने जा रही है। यह सौदा करीब 1.6 अरब डॉलर का बैठेगा। शेष 15 प्रतिशत हिस्सेदारी वॉलमार्ट अपने पास रखेगी।

वैश्विक निवेश कंपनी केकेआर एंड कंपनी सेयु में 65 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी। वहीं जापान की ऑनलाइन रिटेलर राकुतेन 20 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।

सेयु के प्रमुख लियोनेल डेश्ली बदलाव की अवधि के दौरान कंपनी की अगुवाई करते रहेंगे। उसके बाद वह वॉलमार्ट में नई भूमिका संभालेंगे।

कंपनियों ने कहा कि इसके बाद बोर्ड का गठन किया जाएगा जिसमें केकेआर, राकुतेन और वॉलमार्ट के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। साथ ही कंपनी के नए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) की नियुक्ति भी की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Walmart sold majority stake in Japan's supermarket Seiyu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे