वोल्वो कार ने ज्योति मल्होत्रा को प्रबंध निदेशक बनाया

By भाषा | Updated: February 13, 2021 14:57 IST2021-02-13T14:57:41+5:302021-02-13T14:57:41+5:30

Volvo Car appointed Jyoti Malhotra as Managing Director | वोल्वो कार ने ज्योति मल्होत्रा को प्रबंध निदेशक बनाया

वोल्वो कार ने ज्योति मल्होत्रा को प्रबंध निदेशक बनाया

नयी दिल्ली, 13 फरवरी वोल्वो कार्स इंडिया ने कहा कि उसने एक मार्च, 2021 से ज्योति मल्होत्रा ​​को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने का निर्णय किया है।

मल्होत्रा, मौजूदा समय में बिक्री और विपणन विभाग के निदेशक हैं। वह पहले भारतीय होंगे जो भारत में कंपनी की अगुवाई करेंगे।

वह अगस्त 2016 में कंपनी से जुड़े थे।

मल्होत्रा ​​अक्टूबर 2017 के बाद से चार्ल्स फ्रंप के उत्तराधिकारी बने हैं।

स्वीडेन की वाहन कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘फ्रम्प ने भारत में एक सफल कार्यकाल पूरा कर लिया है और एक अन्य वैश्विक कार्यभार को संभालने जा रहे हैं। ज्योति एक मार्च, 2021 को चार्ल्स से पदभार ग्रहण करेंगे।’’

मल्होत्रा ​​के पास बिक्री और विपणन खंड में मोटर वाहन का 24 वर्षों का अनुभव है।

उन्होंने वोल्वो कार इंडिया में विपणन एवं बिक्री निदेशक का पद संभालने से पहले महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी और फिएट ऑटो इंडिया जैसी विभिन्न ऑटोमोटिव कंपनियों में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और स्थानीय पदों पर काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Volvo Car appointed Jyoti Malhotra as Managing Director

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे