सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,144.6 करोड़ रुपये का घाटा

By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:35 IST2021-11-12T17:35:47+5:302021-11-12T17:35:47+5:30

Vodafone Idea posted a loss of Rs 7,144.6 crore in the September quarter | सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,144.6 करोड़ रुपये का घाटा

सितंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया को 7,144.6 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली, 12 नवंबर कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) को 30 सितंबर को समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कुल 7,144.6 करोड़ रुपये का एकीकृत घाटा हुआ है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 7,218.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

जुलाई-सितंबर 2021 के दौरान कंपनी की कुल एकीकृत आय लगभग 13 प्रतिशत गिरकर 9,406.4 करोड़ रुपये रह गई, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह 10,791.2 करोड़ रुपये थी।

30 सितंबर, 2021 तक वीआईएल पर कुल ऋण 1,94,780 करोड़ रुपये था। इसमें 1,08,610 करोड़ रुपये की स्थगित स्पेक्ट्रम भुगतान देनदारी, 63,400 करोड़ रुपये की समायोजित सकल राज्य (एजीआर) देनदारी के अलावा बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिया गया 22,770 करोड़ रुपये का कर्ज शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vodafone Idea posted a loss of Rs 7,144.6 crore in the September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे