वीवो इंडिया का राजस्व 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:51 IST2021-03-09T20:51:59+5:302021-03-09T20:51:59+5:30

Vivo India's revenue up 45 percent in 2019-20 to Rs 25,060 crore | वीवो इंडिया का राजस्व 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये

वीवो इंडिया का राजस्व 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, नौ मार्च चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो का भारत में राजस्व वित्त वर्ष 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी के घाटे में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा कंपनी पंजीयक से साझा की गई सूचना के अनुसार वीवो मोबाइल इंडिया की परिचालन आय 31 मार्च, 2019 को समाप्त साल में 17,201.7 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का घाटा बढ़कर 348.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 18.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वीवो भारतीय बाजार में शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर देती है।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 25,618.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,397.71 करोड़ रुपये था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vivo India's revenue up 45 percent in 2019-20 to Rs 25,060 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे