वीवो इंडिया का राजस्व 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये
By भाषा | Updated: March 9, 2021 20:51 IST2021-03-09T20:51:59+5:302021-03-09T20:51:59+5:30

वीवो इंडिया का राजस्व 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, नौ मार्च चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो का भारत में राजस्व वित्त वर्ष 2019-20 में 45 प्रतिशत बढ़कर 25,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में कंपनी के घाटे में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। शेयर बाजारों को दी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।
बाजार आसूचना कंपनी टॉफलर द्वारा कंपनी पंजीयक से साझा की गई सूचना के अनुसार वीवो मोबाइल इंडिया की परिचालन आय 31 मार्च, 2019 को समाप्त साल में 17,201.7 करोड़ रुपये रही थी।
समीक्षाधीन वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का घाटा बढ़कर 348.94 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 18.94 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वीवो भारतीय बाजार में शाओमी और सैमसंग जैसी कंपनियों को टक्कर देती है।
वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का कुल खर्च बढ़कर 25,618.79 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 17,397.71 करोड़ रुपये था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।