चीनी वेंडरों के जरिये छह सर्किलों में नेटवर्क क्षमता का विस्तार करने की तैयारी में है वीआईएल
By भाषा | Updated: March 9, 2021 23:04 IST2021-03-09T23:04:25+5:302021-03-09T23:04:25+5:30

चीनी वेंडरों के जरिये छह सर्किलों में नेटवर्क क्षमता का विस्तार करने की तैयारी में है वीआईएल
नयी दिल्ली, नौ मार्च दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) चीन की दूरसंचार उपकरण कंपनी के जरिये छह सर्किलों में नेटवर्क क्षमता विस्तार की तैयारी कर रही है। इसके लिए उसकी चीनी वेंडर के साथ बातचीत अग्रिम चरण में है। मामले की सूचना रखने वाले सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने कहा कि यह ऑर्डर सिर्फ मौजूदा दूरसंचार नेटवर्क क्षमता के लिए होगा, जिसके लिए चीनी वेंडर को पहले ही अनुबंध दिया जा चुका है।
सूत्रों ने बताया कि वोडाफोन आइडिया भारी ट्रैफिक वाले छह सर्किलों में नेटवर्क क्षमता विस्तार की तैयारी कर रही है। कंपनी इसका ऑर्डर मौजूदा चीनी वेंडरों को देने की तैयारी कर रही है।
हुवावेई और जेडटीई दोनों वोडाफोन आइडिया को उपकरणों की आपूर्ति करती हैं। इस बारे में कंपनी को भेजे ई-मेल का जवाब नहीं मिला।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।