नयी दिल्ली, नौ नवंबर विजय मोहन कृष्ण ने गोदरेज समूह की दो कंपनियों गोदरेज इंडस्ट्रीज लि. और गोदरेज एग्रोवेट लि. के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र के मद्देनजर यह फैसला किया है।
कृष्ण गोदरेज इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक समूह से गैर-कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक थे। इसके अलावा वह गोदरेज एग्रोवेट के बोर्ड में भी गैर-कार्यकारी निदेशक थे।
गोदरेज इंडस्ट्रीज ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि कृष्ण का इस्तीफा आठ नवंबर को कारोबार बंद होने के बाद से प्रभावी है।
कृष्ण तीन जनवरी, 1995 से गोदरेज इंडस्ट्रीज के निदेशक थे। उनके इस्तीफे के बाद गोदरेज इंडस्ट्रीज के बोर्ड में 10 निदेशक रह गए हैं। इनमें से छह स्वतंत्र निदेशक हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।