नई दिल्ली: ऐसे समय में जब केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन हो रहा है। किसानों के आंदोलन को लेकर सवाल पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी समय में करोड़ों की कंपनी वेदांता के मालिक व कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है।
उन्होंने ट्वीट कर किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता को दर्शाते हुए एक किस्सा भी साझा किया। अनिल अग्रवाल ने सोमवार को ट्विटर पर टिड्डी हमले की घटना को याद किया और बताया कि किस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने इस संकट को हल करने के लिए ओवरटाइम पर काम किया है।
अपने ट्वीट में वेदांता के कार्यकारी अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने क्या कहा-
अपने ट्वीट में वेदांता के मालिक अनिलअग्रवाल ने कहा कि हमारे पीएम श्री @narendramodi के लिए किसान सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं और वह हमेशा इनके बारे में सोच रहे हैं कि वह उनकी मदद कैसे कर सकते हैं। मुझे याद है कि पिछले साल टिड्डी हमले की जब घटना हुई थी।
इस समस्या ने पीएम मोदी के रातों की नींद हराम कर दी थी और समाधान खोजने के लिए वह पूरी दुनिया के लोगों की राय ले रहे थे। इसे रोकने के लिए उन्होंने मशीनों को एयरलिफ्ट करने पर जोर दिया ताकि यूके से मशीनों की डिलीवरी तेजी से हो सके। उन्होंने तब तक आराम नहीं किया जब तक कि एक समाधान नहीं मिला।
जानें वेदांता के मालिक अनिल अग्रवाल के ट्वीट पर लोगों ने क्या कहा-
बता दें कि अनिल अग्रवाल के ट्वीट पर खेमेश नाम के एक यूजर ने लिखा कि यदि किसान इस सरकार व नरेंद्र मोदी जी के मुख्य प्राथमिकता में होते तो अब तक समाधान निकल गया होता।
एक अन्य यूजर कॉमनमैन ने चुटीले अंदाज में तंज करते हुए कहा कि आप बिलकुल सही कह रहे हैं सर। उन्होंने किसानों की मदद कुछ इस तरह से करने की कोशिश की है कि भाजपा कार्यकर्ता उन पर लाठियों से प्रहार न कर सकें और फिर उन्होंने दिल्ली में दीवारें भी बना दी ताकि उनके तरफ फेंके गए पत्थर से उन्हें चोट न लगें! मैं इस दूरदर्शी ही कहूंगा!