वासन हेल्थकेयर के संस्थापक डॉक्टर अरुण का 51 वर्ष की उम्र में निधन

By भाषा | Updated: November 16, 2020 23:49 IST2020-11-16T23:49:15+5:302020-11-16T23:49:15+5:30

Vasan Healthcare founder Dr. Arun dies at 51 | वासन हेल्थकेयर के संस्थापक डॉक्टर अरुण का 51 वर्ष की उम्र में निधन

वासन हेल्थकेयर के संस्थापक डॉक्टर अरुण का 51 वर्ष की उम्र में निधन

चेन्नई, 16 नवंबर आंखों के अस्पतालों की श्रृंखला चलाने वाली कंपनी ‘वासन हेल्थकेयर’ के संस्थापक डॉक्टर ए. एम. अरुण का सोमवार को 51 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने इस श्रृंखला की शुरुआत तमिलनाडु में मात्र एक दवा की दुकान से की थी।

उन्हें जिस अस्पताल ले जाया गया उसका कहना है कि अस्पताल पहुंचने तक उनका निधन हो चुका था। उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। प्राथमिक सूचना के आधार पर पुलिस ने उनकी मौत का कारण सामान्य बताया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ उन्हें उनके घर पर स्पंदनहीन अवस्था में पाया गया और उसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ने जाया गया। अब तक हासिल सूचना के हिसाब से हमारे समझ में आ रहा है कि आत्महत्या नहीं है।’’

तमिलनाडु में शिवगंगा से कांग्रेस सांसद कार्ति पी. चिदंबरम ने उनके दुख पर शोक जताया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Vasan Healthcare founder Dr. Arun dies at 51

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे