उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री का राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

By भाषा | Updated: July 10, 2021 17:38 IST2021-07-10T17:38:38+5:302021-07-10T17:38:38+5:30

Uttar Pradesh Power Minister's instructions to ensure uninterrupted power supply in the state | उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री का राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री का राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश

मथुरा दस जुलाई उत्तर प्रदेश के बिजली मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को राज्य में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

शर्मा ने शनिवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के पास अधिशेष बिजली का लाभ राज्य के उपभोक्ताओं को बिना किसी बाधा के बिजली की आपूर्ति के रूप में मिलना चाहिए।’’

उन्होंने उत्तर प्रदेश बिजली निगम लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के चेयरमैन एवं प्रबंधन निदेशक तथा सभी वितरण कंपनियों के प्रबंध निदेशकों के साथ शुक्रवार देर रात को बैठक में अधिकारियों को प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति की योजना तैयार करने के लिए कहा।

उन्होंने राज्य में 24,000 मेगावॉट बिजली की मांग की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने को कहा।

बिजली मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति में यदि कुछ गड़बड़ी होती है, तो पूरे फीडर की बिजली आपूर्ति को बंद नहीं किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Uttar Pradesh Power Minister's instructions to ensure uninterrupted power supply in the state

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे