नई दिल्ली: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के तहत उत्तर प्रदेश सरकार 20 से 25 हजार करोड़ रुपये का कर इकट्ठा कर सकती है। इस बात की जानकारी एसबीआई रिपोर्ट द्वारा सार्वजनिक की गई है।
रिपोर्ट 21 जनवरी को रिलीज हुई, जिसमें इस बात का जिक्र है कि यूपी सरकार भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही 'तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक संवर्द्धन अभियान' और 'आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान' योजना के तहत इस तरह के लाभ कमा सकती है। वहीं, उत्तर प्रदेश सरकार को 2024 वित्त-वर्ष के तहत अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण हो जाने से करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा।
एसबीआई रिपोर्ट की मानें तो 2022 के मुकाबले पर्यटन क्षेत्र में इस बार यानी 2024 में बढ़ोतरी होकर दो गुना हो जाएगी। अयोध्या में राम मंदिर के बन जाने से और यूपी सरकार द्वारा राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देते हुए उत्तर प्रदेश में आने वाले पर्यटकों द्वारा कुल खर्च 4 लाख करोड़ से भी ज्यादा करने की उम्मीद है।
2022 में घरेलू पर्यटकों ने 2.3 लाख करोड़ और विदेशियों ने कुल 10 हजार करोड़ रुपये खर्च किए थे। साल 2022 में अयोध्या में कुल 2.21 करोड़ पर्यटक पधारे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के बढ़ने से पर्यटन क्षेत्र को फायदा हो सकता है। इसके साथ ये भी कहा गया कि इसका परिणाम यह होगा कि इससे डिजिटल आधारभूत ढांचा, सुलभ कनेक्टिविटी की सुविधा, और यात्रा में पर्याप्त वृद्धि होगी।
रिपोर्ट के अनुसार, साल 2008 तक भारत की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन डॉलर होगी तो वहीं, यूपी की 500 बिलियन डॉलर हो जाएगी। वहीं, वित्त-वर्ष 2028 में यूपी की जीडीपी देश में दूसरी सबसे ज्यादा योगदान करने वाली साबित होगी और जीडीपी के साथ मानव विकास सूचकांक में भी नॉर्वे और स्कैंडिनेवियाई देश को भी पछाड़कर दूसरी पोजिशन हासिल कर लेगा।