उत्तर प्रदेशः खुलेंगे 6609 नए पेट्रोल पंप, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने दिया तोहफा, अभी 9942 पेट्रोल पंप, यहां देखें आवेदन की अधिक जानकारी...

By राजेंद्र कुमार | Published: June 29, 2023 05:39 PM2023-06-29T17:39:28+5:302023-06-29T17:40:57+5:30

ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को पेट्रोल और डीजल लेने के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ेगा. इन नए पेट्रोल पंप के खुलने से यूपी में पेट्रोल पंपों की संख्या 16551 हो जाएगी.

Uttar Pradesh 6609 new petrol pumps will open gift Indian Oil, Bharat Petroleum and Hindustan Petroleum now 9942 petrol pumps see here how many pumps in state | उत्तर प्रदेशः खुलेंगे 6609 नए पेट्रोल पंप, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने दिया तोहफा, अभी 9942 पेट्रोल पंप, यहां देखें आवेदन की अधिक जानकारी...

file photo

Highlightsकंपनियों ने पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक लोगों से तीन माह के भीतर आवेदन मांगे हैं.वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in पर जाकर की जा सकती हैं.इंडियन ऑयल के 3275 पंप, भारत पेट्रोलियम के 1834 पंप और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1500 पंप खुलेंगे.

लखनऊः उत्तर प्रदेश में पांच साल बाद फिर से लोगों को पेट्रोल पंप लगाने का मौक मिलेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की तीन प्रमुख कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने सूबे में छह हजार से अधिक (6609) नए पेट्रोल पंप खोलने का फैसला किया है. इसके लिए इन कंपनियों ने पेट्रोल पंप खोलने के इच्छुक लोगों से तीन माह के भीतर आवेदन मांगे हैं.

नियमों के तहत पात्र पाए जाने वालों को कंपनी की ओर से पंप लगाने का लाइसेंस दिया जाएगा. ऐसा होने पर राज्य के हाईवे पर पेट्रोल और डीजल आसानी से मिल सकेगा. ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को पेट्रोल और डीजल लेने के लिए दूर तक जाना नहीं पड़ेगा. इन नए पेट्रोल पंप के खुलने से यूपी में पेट्रोल पंपों की संख्या 16551 हो जाएगी.

अभी यूपी में 9942  पेट्रोल पंप हैं इतने  पेट्रोल पंप देश के किसी भी राज्य में नहीं हैं. यूपी में सबसे ज्यादा नए पेट्रोल पंप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के खोले जाएंगे. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के राज्य प्रमुख संजीव कक्कड़ और डीजीएम नार्दन रीजन धर्मेंद्र सिंह के अनुसार उनकी कंपनी तीन हजार से अधिक नए पेट्रोल पंप यूपी में खोलने जा रही है.

बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी अपने रिटेल नेटवर्क का विस्तार कर रही है, इसके तहत ही यूपी के शहरी क्षेत्रों, हाइवे, ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल पंप खोले जाएंगे. इस अफसरों के अनुसार यूपी में पेट्रोल पंप लगाने के लिए तेल कंपनियों ने इससे पहले वर्ष 2018 में आवेदन लेकर लाइसेंस जारी किए थे.

उसके बाद अब फिर से पेट्रोल/डीजल की बिक्री करने का कारोबार करने के लिए लोगों को मौका दिया जा रहा है. पेट्रोल कंपनियों के इस फैसले से जहां शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों लोगों की जरूरतें पूरी होंगी वहीं रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. इस अधिकारियों के अनुसार पेट्रोल पंप लगाने के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं और 27 सितंबर आवेदन किए जा सकते हैं.

आवेदन की अधिक जानकारी वेबसाइट www.petrolpumpdealerchayan.in पर जाकर की जा सकती हैं. पेट्रोल पंप पाने की चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा कम्प्यूटरीकृत ड्रॉ किया जाएगा. उक्त अधिकारियों ने यह भी बताया है कि यूपी में प्रदेश में इंडियन ऑयल के 3275 पंप, भारत पेट्रोलियम के 1834 पंप और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के 1500 पंप खुलेंगे.

सबसे अधिक पेट्रोल पंप यूपी में: 

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी कुल 81,100 पेट्रोल पंप है. राज्य सभा में दिए गए एक जवाब का आंकड़ा बताता है कि देश में सबसे अधिक पेट्रोल पंप उत्तर प्रदेश में 9942 है. यानी देश के कुल पेट्रोल पंप का 12 फीसद पंप उत्तर प्रदेश में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र का स्थान आता है जहां कुल 7468 पेट्रोल पंप हैं.

बाकी के जिन राज्यों में अधिक पेट्रोल पंप हैं, उनमें तमिलनाडु में 6651, राजस्थान 5871, कर्नाटक 5784, मध्य प्रदेश 5395, आंध्र प्रदेश 4168, गुजरात 5391, तेलंगाना में 3716, पंजाब में 3874, पश्चिम बंगाल में 2831, केरल में 2496, ओडिशा में 2182,  और हरियाणा में 3579 पेट्रोल पंप हैं. दिल्ली में 400, गोवा में 126, लद्दाख में 16, सिक्क्म से 60 पेट्रोल पंप हैं. यह आंकड़ा पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सेल (पीपीएसी) का है.

Web Title: Uttar Pradesh 6609 new petrol pumps will open gift Indian Oil, Bharat Petroleum and Hindustan Petroleum now 9942 petrol pumps see here how many pumps in state

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे