अमेरिका की पहली तिमाही की वृद्धि दर 6.4 प़्रतिशत
By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:59 IST2021-05-27T20:59:36+5:302021-05-27T20:59:36+5:30

अमेरिका की पहली तिमाही की वृद्धि दर 6.4 प़्रतिशत
वाशिंगटन, 27 मई (एपी) अमेरिकी प्रशासन के अनुमान के अनुरूप साल के तीन महीनों में अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सालाना आधार पर 6.4 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई।
कोविड-19 से निपटने के लिए टीके की मदद और सरकार के हजारों अरब डॉलर की मदद के साथ पिछले साल की मंदी से स्थिति में आए सुधार को इस साल की शुरुआत में तेजी मिली।
अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में आयी तेजी एक महीने पहले अमेरिकी प्रशासन द्वारा लगाए गए अनुमान के जितनी ही रही।
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि मौजूदा अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 10 प्रतिशत से ज्यादा हो सकती है।
उन्होंने पूरे साल के लिए छह प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि दर का अनुमान लगाया है जो 1984 के बाद से देश की अर्थव्यवस्था का सबसे मजबूत प्रदर्शन होगा जब अमेरिका ने 7.2 प्रतिशत की वृद्धि दर हासिल की थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।