अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट’ किया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 22:39 IST2020-12-18T22:39:09+5:302020-12-18T22:39:09+5:30

US blacklisted China's top chip maker company | अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट’ किया

अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट’ किया

वाशिंगटन, 18 दिसंबर अमेरिका ने चीन की शीर्ष चिप निर्माता कंपनी को ‘ब्लैकलिस्ट’ (काली सूची) कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के इस कदम के बाद सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग इंटरनेशनल कॉर्प (एसएमआईसी) की आधुनिक अमेरिकी प्रौद्योगिकी तक पहुंच सीमित हो जाएगी।

अमेरिका ने यह कदम कंपनी के चीन की सेना के साथ कथित संबंधों की वजह से उठाया है।

वाणिज्य मंत्री विल्बर रॉस ने कहा, ‘‘हम अमेरिकी प्रौद्योगिकी की अनुमति प्रतिकूल सेना के निर्माण में मदद के लिए नहीं देंगे।’’ उन्होंने कहा कि इस वजह से एसएमआईसी को अमेरिका सरकार की काली सूची में डाला गया है।

एसएमआईसी ने इससे पहले कहा था कि उसका चीन की सरकार के साथ कोई संबंध नहीं है।

वाणिज्य मंत्रालय चीन की सेना को समर्थन और चीन की सरकार से संबंध के लिए 60 से अधिक कंपनियों को काली सूची में डाल रहा है। हालांकि, इन कंपनियों में एसएमआईसी सबसे बड़ा नाम है।

इस कार्रवाई का मतलब है कि अमेरिकी कंपनियों को एसएमआईसी को जटिल प्रौद्योगिकी बेचने के लिए लाइसेंस लेने की जरूरत होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: US blacklisted China's top chip maker company

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे