अर्बन कंपनी ने 25.5 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर हुआ

By भाषा | Updated: June 2, 2021 11:53 IST2021-06-02T11:53:26+5:302021-06-02T11:53:26+5:30

Urban Company Raises $255 Million, Valuation At $2.1 Billion | अर्बन कंपनी ने 25.5 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर हुआ

अर्बन कंपनी ने 25.5 करोड़ डॉलर जुटाए, मूल्यांकन 2.1 अरब डॉलर हुआ

नयी दिल्ली, दो जून अर्बन कंपनी ने बुधवार को कहा कि उसने प्रोसस वेंचर्स, ड्रैगनर और वेलिंगटन मैनेजमेंट की अगुवाई में 25.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,857 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

वित्त पोषण के ‘एफ राउंड’ में वाय कैपिटल, टाइगर ग्लोबल और स्टीडव्यू ने भी भागीदारी की और इस दौरान अर्बन कंपनी का मूल्यांकन 2.1 अरब अमरीकी डालर रहा।

अर्बन कंपनी के सीईओ और सह-संस्थापक अभिराज सिंह भाल ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ताजा दौर में 18.8 करोड़ अमरीकी डालर का प्राथमिक पूंजी निवेश और शुरुआती निवेशकों द्वारा लगभग 6.7 करोड़ अमरीकी डालर की द्वितीयक बिक्री शामिल है।

उन्होंने कहा कि अर्बन कंपनी ने अब तक प्राथमिक पूंजी के रूप में लगभग 33 करोड़ अमरीकी डालर जुटाए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Urban Company Raises $255 Million, Valuation At $2.1 Billion

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे