लाइव न्यूज़ :

UP News: 1000000 तक का ब्याजमुक्त लोन, सीएम योगी ने युवाओं को दिया तोहफा, कहा- 7 सालों में गोरखपुर की बदली तस्वीर, सड़कों का बिछा जाल

By राजेंद्र कुमार | Updated: September 6, 2024 19:59 IST

UP News: लोन लेने वाले युवाओं को सिर्फ मूल पूंजी वापस करनी होगी, ब्याज का पैसा सरकार चुकता करेगी. 

Open in App
ठळक मुद्देसीएम योगी के इस ऐलान से समारोह में पहुंची जनता ने नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया. जमीन के मुआवजे के पैसे से दूरदराज के क्षेत्र में खेत खरीदें और कुछ नया काम भी शुरू करें.वर्ष 2017 में जब प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी तब उत्तर देश में सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था था.

लखनऊः  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर में थे. इस दौरान उन्होने पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के सोनबरसा में 635 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. फिर शिलान्यास समारोह में पहुंची जनता को संबोधित करते हुये सीएम योही ने बड़ा ऐलान किया. उहोने का प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ाने के लिए युवाओं को दस लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. लोन लेने वाले युवाओं को सिर्फ मूल पूंजी वापस करनी होगी, ब्याज का पैसा सरकार चुकता करेगी. 

सीएम योगी के इस ऐलान से समारोह में पहुंची जनता ने नारे लगाकर उनका अभिनंदन किया. जनता के मिले समर्थन से उत्साहित सीएम योगी ने बिना ब्याज का लोन लेकर प्रदेश और क्षेत्र के युवा रोजगार कर ना सिर्फ अपने परिवार में खुशी लाएंगे बल्कि प्रदेश सरकार के राजस्व को भी उनके रोजगार का लाभ मिलेगा. क्षेत्र विकास होगा. स्थानीय युवा उद्यमी बन पाएंगे.

उन्होंने यह भी बताया कि युवाओं को दो च्र्क्नओन में ब्याज मुक्त लोन देने की व्यवस्था की गई है. पहले चरण में पांच लाख और दूसरे चरण में 10 तक का ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. यह दावा करते हुए उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आज बालापार, टिकरिया और आसपास क्षेत्र के लोगों के लिए रेल ओवरब्रिज का लोकार्पण और बालापार, टिकरिया से लेकर गांगी तक फोरलेन सड़क का शिलान्यास किया गया है.

इन योजनाओं से इस क्षेत्र के लोगों का जीवन बहुत आसान हो जाएगा. फोरलेन निर्माण के दौरान किसी का मकान ना टूटे, भले ही फोरलेन का नक्शा बदलने पड़े. यह निर्देश सीएम योगी ने वहां दिए. यह भी कहा कि फोरलेन निर्माण के लिए जिन ग्रामीणों की जमीन ली जाये, उन्हे सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा दिया जाए. सीएम योगी ने ग्रामीणों से भी यह कहा कि वे जमीन के मुआवजे के पैसे से दूरदराज के क्षेत्र में खेत खरीदें और कुछ नया काम भी शुरू करें.

सीएम योगी ने गोरखपुर की तरक्की का किया जिक्र

प्रदेश में हो रही तरक्की का जिक्र भी सीएन में वहां किया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जब प्रदेश में उनकी सरकार बनी थी तब उत्तर देश में सातवें नंबर की अर्थव्यवस्था था. सात सालों में यूपी दूसरे नम्बर की अर्थव्यवस्था है और आने वाले चार सालों में यह देश की नम्बर एक अर्थव्यवस्था होगा. आज प्रदेश में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. गोरखपुर का विकास इसका प्रमाण है.

आज गोरखपुर में बंद पड़ा खाद कारखाना फिर से चल रहा है. एम्स बन गया है. बीआरडी मेडिकल कॉलेज बेहतरीन सुविधाओं का केंद्र बन गया है. गोरखपुर का रामगढ़ताल पर्यटन और रोजगार का नया केंद्र बन गया है. गोरखपुर में चारों तरफ सड़कों का संजाल बिछ चुका है. मेडिकल, फार्मेसी, नर्सिंग की पढ़ाई के लिए अब कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं है.आयुष विश्वविद्यालय भी बनकर लगभग तैयार है. पिपराइच में चीनी मिल चल रही है.  

टॅग्स :योगी आदित्यनाथउत्तर प्रदेशलखनऊगोरखपुर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: ट्रैफिक रूल्स तोड़ने में नोएडा पहले और लखनऊ दूसरे स्थान पर, राज्य में दस माह में 1.27 करोड़ लोगों का चालन, इनमें एक भी पुलिसवाला नहीं

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन