अयोध्या में बनेगा महेश योगी विश्वविद्यालय?, नोएडा में हल्दीराम की नई फैक्ट्री, योगी सरकार ने 2 विवि स्थापना को दी मंजूरी 

By राजेंद्र कुमार | Updated: June 3, 2025 18:31 IST2025-06-03T18:31:14+5:302025-06-03T18:31:53+5:30

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार, अयोध्या की रामनगरी के नेशनल हाईवे 32 पर करीब 500 करोड़ की लागत से महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है.

up news cm yogi Mahesh Yogi University built in Ayodhya Haldiram's new factory in Noida Yogi government approves establishment of 2 universities | अयोध्या में बनेगा महेश योगी विश्वविद्यालय?, नोएडा में हल्दीराम की नई फैक्ट्री, योगी सरकार ने 2 विवि स्थापना को दी मंजूरी 

file photo

Highlightsपांच अन्य कंपनियों को निवेश को लेकर एनओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई है. विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. रामायण विश्वविद्यालय में कुल 12 भवनों का निर्माण किया जा रहा है, ये सभी चार मंजिला होंगे.

लखनऊः यूपी की योगी सरकार ने प्रदेश में दो प्राइवेट विश्वविद्यालयों की स्थापना संबंधी प्रस्तावों पर कैबिनेट की बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी. इसके तहत अब अयोध्या में महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय और गाजियाबाद में अजय कुमार गर्ग विश्वविद्यालय की स्थापना का रास्ता साफ हो गया. इसके साथ ही कैबिनेट ने यूपी के नोएडा क्षेत्र में हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड की 662 करोड़ रुपए की लागत से बनाई जाने वाली फैक्ट्री को भी मंजूरी प्रदान कर दी. हल्दीराम की इस फैक्ट्री में लिफाफा बंद खाद्य पदार्थ तैयार किए जाएंगे. कैबिनेट की बैठक में इस संदर्भ में एलओसी (लेटर ऑफ कंफर्ट) जारी करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. साथ ही पांच अन्य कंपनियों को निवेश को लेकर एनओसी जारी करने की स्वीकृति दी गई है.

करीब 500 करोड़ की लागत से बन रहा रामायण विश्वविद्यालय

राज्य के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना के अनुसार, अयोध्या की रामनगरी के नेशनल हाईवे 32 पर करीब 500 करोड़ की लागत से महर्षि महेश योगी रामायण विश्वविद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है. करीब 21 एकड़ में विकसित हो रहे इस विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. यहां पर छात्र रामायण पर रिसर्च करेंगे.

रामायण विश्वविद्यालय में कुल 12 भवनों का निर्माण किया जा रहा है, ये सभी चार मंजिला होंगे. अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से यह भवन लैस होंगे. सुरेश खन्ना का कहना है कि अयोध्या में अद्वितीय शैक्षणिक संस्थान के तौर पर यह विश्वविद्यालय भारतीय धार्मिक स्वरूप के साथ ही सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करता हुआ दिखेगा.

अयोध्या के इस विश्वविद्यालय में अलग अलग अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट व शोध पाठ्यक्रमों की पेशकश होगी. विश्वविद्यालय में छात्रों को अच्छी शिक्षा दी जाए इसके लिए अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति भी होगी. यह विश्वविद्यालय स्थानीय के साथ साथ राष्ट्रीय दोनों स्तर पर भी रिसर्चर्स और स्कॉलर के  के लिए एक आकर्षण का केंद्र बने जाएगा. यह न सिर्फ छात्रों के लिए ज्ञान का एक केंद्र बनेगा बल्कि रामायण जैसे ग्रंथों के अध्ययन के जरिए भारतीय संस्कृति को संरक्षित करने का एक अवसर भी होगा.

वहीं इस धरोहर को संरक्षित करने का प्रोत्साहन भी मिलेगा. गाजियाबाद में अजय कुमार गर्ग विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर दी गई मंजूरी को लेकर वित्तमंत्री ने बताया कि वर्ष 1998 में अजय कुमार गर्ग ने गाजियाबाद में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना की थी. अब उनका संस्थान प्राइवेट विश्वविद्यालय की स्थापना करने जा रहा है. सरकार ने उनके प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है. 

Web Title: up news cm yogi Mahesh Yogi University built in Ayodhya Haldiram's new factory in Noida Yogi government approves establishment of 2 universities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे