लाइव न्यूज़ :

यूपी बजट 2023: अखिलेश यादव और मायावती ने दी तीखी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

By शिवेंद्र राय | Updated: February 22, 2023 15:04 IST

अखिलेश यादव और मायावती ने उत्तर प्रदेश के बजट पर तीखी प्रतिक्रिया दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को दिशाहीन बताया। मायावती ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रति व्यक्ति आय व विकास की जमीनी हकीकत मिथ्या प्रचार व जुमलेबाजी है।

Open in App
ठळक मुद्देवित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने उत्तर प्रदेश का बजट पेश कियाअखिलेश यादव ने बजट को बताया दिशाहीनमायावती ने कहा- ऊंट के मुंह में जीरा है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आज सदन में राज्य का बजट पेश किया। वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट अब तक का राज्य का सबसे बड़ा बजट था जो  6 लाख 90 हजार 242 करोड़ 43 लाख रुपये का रहा। बजट के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी तारीफ करते हुए कहा कि अंत्योदय के प्रण व समग्र विकास के संकल्प को आकार देता यह बजट उ.प्र. को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं अखिलेश यादव और मायावती ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को दिशाहीन बताया। उन्होंने कहा, "यह बजट दिशाहीन दिखाई देता है. समस्याओं के समाधान का इसमें कोई जिक्र नहीं है. बजट में किसानों को निराश किया गया है. इस बजट ने नौजवानों और महिलाओं को निराश किया है। भाजपा 1 ट्रिलियन इकोनॉमी का सपना दिखाती है, मुख्यमंत्री जी बताएं कि यूपी की ग्रोथ रेट क्या है, मैं नहीं समझता की 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बन पाएगी। सरकार ने बजट की कटौती की है।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा,"यहां ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नहीं है। यहां ईज ऑफ डूइंग क्राइम है। ईज ऑफ डूइंग मुकदमा है। आप अगर बोल देंगे तो मुकदमा हो जाएगा, गाना गा देंगे तो मुकदमा हो जाएगा। सच दिखा देंगे तो मुकदमा हो जाएगा। क्या इकाना से बेहतर एक स्टेडियम ये बना पाए हैं कहीं? आपने तो मुख्यमंत्री जी को क्रिकेट खेलते हुए देखा था, बल्ला कहां घुमा रहे थे, बॉल कहां से आ रही थी। जो मुख्यमंत्री क्रिकेट न खेल पाते हों, क्या उम्मीद करोगे कि वो खेल यूनिवर्सिटी बनाएंगे?" 

बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर के कहा, "यूपी सरकार द्वारा सदन में आज पेश बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा ज्यादा है। क्या इस अवास्तविक बजट से यहां की जनता का हित व कल्याण तथा भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए।"

मायावती ने आगे कहा, "यूपी सरकार द्वारा लोकसभा आमचुनाव के मद्देनजर नए भ्रमकारी वादे व दावे करने से पहले पिछले बजट का ईमानदार रिपोर्ट कार्ड लोगों के सामने नहीं रखने से स्पष्ट है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में प्रति व्यक्ति आय व विकास की जमीनी हकीकत मिथ्या प्रचार व जुमलेबाजी है। बजट ऊंट के मुंह में जीरा है।"

टॅग्स :यूपी बजटअखिलेश यादवमायावतीयोगी आदित्यनाथSuresh Kumar Khanna
Open in App

संबंधित खबरें

भारतUP: बूथ पर बैठकर मंत्री और विधायक SIR का फार्म भरवाए, सीएम योगी ने दिए निर्देश, राज्य में 15.44 करोड़ मतदाता, पर अभी तक 60% से कम ने फार्म भरे गए

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतJungle Trail in Noida: नोएडा में आज से खुला जंगल ट्रेल पार्क, 120 रुपये टिकट, देखें वीडियो

भारतबहुजन समाज में बसपा के घटते प्रभाव को थामने की तैयारी में मायावती, लखनऊ के बाद अब नोएडा में करेंगी शक्ति प्रदर्शन

भारतRJD के लिए जैसे गाने बने, वैसे गाने मत बना देना?, आखिर क्यों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कलाकार साथियों से अपील की, वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?

कारोबारGold-Silver Price Today: सोना 600 रुपये गिरकर 1,31,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, चांदी में 900 रुपये की नरमी