उन्नति ने इंकोफिन इन्वेस्टमेंट सहित तीन फर्मों से 60 करोड़ रुपये जुटाए
By भाषा | Updated: November 10, 2021 15:52 IST2021-11-10T15:52:32+5:302021-11-10T15:52:32+5:30

उन्नति ने इंकोफिन इन्वेस्टमेंट सहित तीन फर्मों से 60 करोड़ रुपये जुटाए
नयी दिल्ली, 10 नवंबर कृषि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की स्टार्टअप उन्नति ने बुधवार को कहा कि उसने इन्कोफिन इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट, नैबवेंचर्स और ओरियोस से श्रृंखला ए वित्तपोषण में 60 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि नई पूंजी का उपयोग किसानों के लिए तकनीकी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने और यूस्टोर नेटवर्क के विस्तार के लिए किया जाएगा।
इस वित्तपोषण पर टिप्पणी करते हुए उन्नति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक अशोक प्रसाद ने कहा, ‘‘... हमने अपनी श्रृंखला ए दौर वित्तपोषण जुटाया है और हमारी यात्रा में चर्चित निवेशकों का समर्थन मिला है।’’
कंपनी किसानों और यूस्टोर भागीदारों के लिए नवीनतम डिजिटल उपकरण लाने के लिए एआई और मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म में भारी निवेश कर रही है।
उन्नति ने कहा कि उसने अब तक, 20,000 से अधिक यूस्टोर नेटवर्क के माध्यम से तीन लाख से अधिक किसानों को सेवाएं दी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।