यूनियनों ने परिसमापक से कहा, कछार मिल क्षेत्र के तेल भंडार के मूल्यांकन का खुलासा करें

By भाषा | Updated: July 4, 2021 14:34 IST2021-07-04T14:34:57+5:302021-07-04T14:34:57+5:30

Unions ask liquidator to disclose the valuation of Cachar Mill field oil reserves | यूनियनों ने परिसमापक से कहा, कछार मिल क्षेत्र के तेल भंडार के मूल्यांकन का खुलासा करें

यूनियनों ने परिसमापक से कहा, कछार मिल क्षेत्र के तेल भंडार के मूल्यांकन का खुलासा करें

गुवाहाटी, चार जुलाई हिंदुस्तान पेपर मिल्स की दो बंद इकाइयों की कर्मचारियों यूनियनों ने परिसमापक से कछार पेपर मिल भूमि क्षेत्र में तेल भंडार के मूल्यांकन का खुलासा करने को कहा है। इन इकाइयों की ई-नीलामी के लिए बोलियां मांगी गई हैं।

मान्यता प्राप्त यूनियनों की संयुक्त कार्रवाई समिति (जेएसीआरयू) ने हाल में परिसमापक कुलदीप वर्मा को भेजे पत्र में कहा है कि कछार पेपर मिल टाउनशिप में तीन प्राकृतिक तेल कुएं के भंडारण बिंदु हैं। जमीनी क्षेत्र ओएनजीसी के साथ पट्टा करार के तहत है।

पत्र में कहा है कि तेल भंडारण को ‘तरल सोना’ कहा जाता है और हैरानी बात यह है कि इसके मूल्यांकन का नीलामी अधिसूचना में कहीं भी खुलासा नहीं किया गया है। सिर्फ जमीनी क्षेत्र का ब्योरा दिया गया है। यह पत्र भारी उद्योग एवं लोक उपक्रम मंत्रालय के सचिव को भी संबोधित है।

यूनियनों ने परिसमापक से कछार पेपर मिल भूमि क्षेत्र में उपलब्ध कुल प्राकृतिक गैस/तेल की मात्रा और जमीन के मूल्यांकन का खुलासा करने को कहा है। साथ ही मूल्य तय करने का आधार भी पूछा गया है।

यूनियनों ने वर्मा से ओएनजीसी के साथ लीज करार की अवधि को स्पष्ट करने की मांग की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unions ask liquidator to disclose the valuation of Cachar Mill field oil reserves

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे