अमेरिकी में बेरोजगारी दावे घटकर 4,06,000 पर, महामारी का निचला स्तर

By भाषा | Updated: May 27, 2021 20:47 IST2021-05-27T20:47:37+5:302021-05-27T20:47:37+5:30

Unemployment claims in the US decline to 4,06,000, epidemic low | अमेरिकी में बेरोजगारी दावे घटकर 4,06,000 पर, महामारी का निचला स्तर

अमेरिकी में बेरोजगारी दावे घटकर 4,06,000 पर, महामारी का निचला स्तर

वाशिंगटन, 27 मई (एपी) अमेरिकी में बेरोजगारी लाभ के दावे पिछले सप्ताह घटकर 4,06,000 पर आ गए हैं। यह संख्या महामारी के बाद से सबसे कम है और इस बात का संकेत है कि देश में कोविड-19 संक्रमण कम होने और अर्थव्यवस्था के दोबारा खुलने के साथ रोजगार बाजार मजबूत हो रहा है।

श्रम विभाग द्वारा बृहस्पतिवार को जारी की गयी रिपोर्ट के मुताबिक, एक हफ्ते पहले के 4,44,000 आवेदनों की तुलना में पिछले हफ्ते 38,000 कम आवेदन आए। बेरोजगारी भत्ते के लिए मिलने वाले साप्ताहिक आवेदनों की संख्या जनवरी के बाद से आधी हो गयी।

आवेदनों की संख्या में कमी से अमेरिका में आर्थिक वृद्धि के दोबारा रफ्तार पकड़ने का पता चलता है। ज्यादा अमेरिकी अब खरीदारी, यात्रा, खाने-पीने और मनोरंजन के लिए बाहर निकल रहे हैं। इन सभी व्यय की वजह से कंपनियों को नये कर्मियों को काम पर रखने का मौका मिल रहा है जिससे पता चलता है कि इस समय रिकॉर्ड संख्या में नौकरियों के लिए क्यों विज्ञापन निकाले जा रहे हैं।

इसके बाद भी बहुत सारी व्यापार इकाइयां शिकायत कर रही हैं कि उन्हें विज्ञापन देने के बावजूद पर्याप्त आवेदक नहीं मिल रहे जबकि बेरोजगारी दर 6.1 बनी हुई है जो महामारी के शुरू होने से पहले 3.5 प्रतिशत थी। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि इसकी वजह बेरोजगारी भत्ता पाने वाले लोगों को दी जा रही 300 डॉलर प्रति हफ्ते की अतिरिक्त सहायता है। इसकी वजह से बहुत सारे बेरोजगार लोग नौकरियों के लिए आवेदन नहीं दे रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unemployment claims in the US decline to 4,06,000, epidemic low

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे