जी- सैप 2.0 के तहत 8 जुलाई को होगी 20,000 करोड़ रुपये की खरीदारी: आरबीआई

By भाषा | Updated: July 5, 2021 20:39 IST2021-07-05T20:39:08+5:302021-07-05T20:39:08+5:30

Under G-SAP 2.0, purchase of Rs 20,000 crore will be made on July 8: RBI | जी- सैप 2.0 के तहत 8 जुलाई को होगी 20,000 करोड़ रुपये की खरीदारी: आरबीआई

जी- सैप 2.0 के तहत 8 जुलाई को होगी 20,000 करोड़ रुपये की खरीदारी: आरबीआई

मुंबई, पांच जुलाई रिजर्व बैंक ने सोमवार को कहा कि दूसरे चरण के सरकारी प्रतिभूति अधिग्रहण कार्यक्रम (जी- सैप 2.0) के तहत 20 हजार करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की पहली खरीद आठ जुलाई को की जायेगी।

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 4 जून को घोषणा की थी कि बाजार को समर्थन देने के जी-सैप 2.0 कार्यक्रम के तहत 2021- 22 की दूसरी तिमाही में 1.2 लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार से खरीद करेगा।

आरबीआई बृहस्पतिवार को (आठ जुलाई को) बहु-प्रतिभूति नीलामी के जरिये विभिन्न परिपक्वता वाली पांच सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद करेगा। इसके लिये बहुआयामी मूल्य प्रणाली को अपनाया जायेगा।

आरबीआई ने कहा कि अलग अलग प्रतिभूतियों की खरीद मात्रा के बारे में तय करने का अधिकार उसके पास आरक्षित होगा। कुल राशि के मुकाबले कम अथवा अधिक प्रतिभूतियों की खरीद का भी उसके पास अधिकार आरक्षित होगा। राशि को पूर्णांक में रखने के लिये ऐसा किया जा सकता है।

नीलामी प्रक्रिया का परिणाम उसी दिन घोषित कर दिया जायेगा।

जी- सैप 2.0 के तहत 20,000 करोड़ रुपये की अगली खरीद 22 जुलाई को होगी।

रिजर्व बैंक ने इससे पहले 2021- 22 वित्त वर्ष में जी- सैप 1.0 के तहत एक लाख करोड़ रुपये की सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार से खरीदारी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Under G-SAP 2.0, purchase of Rs 20,000 crore will be made on July 8: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे