अहमदाबाद के रियल एस्टेट समूह पर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का पता चला

By भाषा | Updated: October 2, 2021 13:39 IST2021-10-02T13:39:39+5:302021-10-02T13:39:39+5:30

Unaccounted money worth Rs 500 crore unearthed in raids on Ahmedabad real estate group | अहमदाबाद के रियल एस्टेट समूह पर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का पता चला

अहमदाबाद के रियल एस्टेट समूह पर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का पता चला

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर आयकर विभाग ने अहमदाबाद की रियल एस्टेट कंपनी पर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये के बेहिसाबी धन का पता लगाया है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) को कर चोरी की जांच के सिलसिले में कुछ ब्रोकरों के भी इसमें शामिल होने के दस्तावेज मिले हैं।

बयान में कहा गया है कि दस्तावेजों से रियल एस्टेट समूह की 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला है। वहीं ब्रोकरों के पास मिले दस्तावेजों के अनुसार 200 करोड़ रुपये की और अघोषित आय की जानकारी संबंधित पक्षों के पास होने की जानकारी मिली है।

बयान में कहा गया है कि कुल मिलाकर छापेमारी में 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है। समूह और ब्रोकरों के 22 परिसरों पर छापेमारी 28 सितंबर को शुरू हुई थी। अभी यह छापेमारी जारी है।

सीबीडीटी ने कहा कि छापेमारी के दौरान एक करोड़ रुपये की नकदी और 98 लाख रुपये के जेवर जब्त किए गए हैं।

अभी तक 24 लॉकरों पर रोक लगाई गई है। छापेमारी में कुछ ऐसे दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं जिनसे पता चलता है कि पिछले कुछ साल के दौरान बेनामी लोगों के नाम पर संपत्तियों की खरीद की गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Unaccounted money worth Rs 500 crore unearthed in raids on Ahmedabad real estate group

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे