ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 360 करोड़ रुपये रहा

By भाषा | Updated: April 27, 2021 22:41 IST2021-04-27T22:41:33+5:302021-04-27T22:41:33+5:30

UKIA Industries' fourth quarter net profit down 3 percent at Rs 360 crore | ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 360 करोड़ रुपये रहा

ब्रिटेनिया इंडस्ट्रीज का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा तीन प्रतिशत घटकर 360 करोड़ रुपये रहा

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल तत्काल खपत के उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) बनाने वाली कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च को समाप्त चौथी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा तीन प्रतिशत गिरकर 360.07 करोड़ रुपये रह गया। जिसका कारण जिंसों की कीमतों में वृद्धि होना है।

ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी तिमाही में 372.35 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान परिचालन से होने वाली कुल आय 3,130.75 करोड़ रुपये रही, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 2,867.70 करोड़ रुपये रही थी, इस प्रकार इसमें नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कंपनी के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरुण बेरी ने कहा, ‘‘कमोडिटी लागत के मोर्चे पर, पामतेल, पैकिंग सामग्री और डेयरी उत्पादों में अचानक वृद्धि और तेजी देखी गई, जबकि रणनीतिक खरीद ने कंपनी को लागत का बेहतर प्रबंधन करने में मदद की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UKIA Industries' fourth quarter net profit down 3 percent at Rs 360 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे