ब्रिटेन को बाद में कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति करेंगे : सीरम इंस्टिट्यूट

By भाषा | Updated: March 19, 2021 15:08 IST2021-03-19T15:08:52+5:302021-03-19T15:08:52+5:30

UK will supply more doses of Kovid-19 vaccine later: Serum Institute | ब्रिटेन को बाद में कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति करेंगे : सीरम इंस्टिट्यूट

ब्रिटेन को बाद में कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति करेंगे : सीरम इंस्टिट्यूट

नयी दिल्ली, 19 मार्च सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने कहा है कि वह ब्रिटेन को बाद में ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोविड-19 टीके की और खुराक की आपूर्ति का प्रयास करेगी।

कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि वह मौजूदा स्थिति तथा भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के आधार पर यह फैसला करेगी।

ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा ने चेताया है कि इस माह के अंत तक कोविड-19 टीके की साप्ताहिक आपूर्ति में उल्लेखनीय गिरावट आ सकती है।

इस बारे में संपर्क करने पर एसआईआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ सप्ताह पहले ब्रिटेन को 50 लाख खुराक की आपूर्ति की गई है। हम उसे बाद में और आपूर्ति करने का प्रयास करेंगे। मौजूदा स्थिति तथा भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम के आधार पर हम ऐसा करेंगे।’’

एसआईआई के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अदार पूनावाला ने पिछले महीने विभिन्न देशों से कहा था कि उन्हें कोविड-19 के टीके कोविशील्ड की आपूर्ति के लिए धैर्य रखना होगा। कंपनी को पहले भारत की जरूरतों को पूरा करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा था कि हम भारत की जरूरतों को पूरा करने के अलावा हम शेष दुनिया की जरूरत के साथ भी संतुलन बैठाने का प्रयास कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK will supply more doses of Kovid-19 vaccine later: Serum Institute

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे