ओमीक्रोन से प्रभावित व्यवसायों को एक अरब पौंड की मदद देगी ब्रिटेन सरकार

By भाषा | Updated: December 21, 2021 20:42 IST2021-12-21T20:42:52+5:302021-12-21T20:42:52+5:30

UK government to give one billion pounds to businesses affected by Omicron | ओमीक्रोन से प्रभावित व्यवसायों को एक अरब पौंड की मदद देगी ब्रिटेन सरकार

ओमीक्रोन से प्रभावित व्यवसायों को एक अरब पौंड की मदद देगी ब्रिटेन सरकार

लंदन, 21 दिसंबर ब्रिटेन सरकार कोरोना वायरस के नए स्वरुप ओमीक्रोन से प्रभावित होटल, रेस्तरां एवं अन्य संबंधित क्षेत्रों को एक अरब पौंड की मदद देगी।

सरकार ने पब, रेस्तरां और अन्य संबंधित व्यवसायों की समस्याओं को देखते हुए यह घोषणा की है। कोरोना वायरस के कारण स्वास्थ्य संबंधी दिशा-निर्देशों से होटल और रेस्तरां उद्योग की आय में गिरावट आई है।

ब्रिटेन वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को होटल और आराम एवं मनोरंजन आदि से संबंधित उद्योग (लीजर सेक्टर) के लिए प्रति परिसर 6,000 पौंड तक के अनुदान के लिए एक अरब पौंड के पैकेज की घोषणा की। यह अनुदान एक बार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, "हम मानते हैं कि ओमीक्रोन के कारण होटल और ‘लीजर’ क्षेत्रों में व्यवसाय इस अहम मौके पर भारी अनिश्चितता का सामना कर रहे हैं। इसलिए हम एक अरब पौंड की आर्थिक सहायता की घोषणा कर रहे हैं।"

ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए मामलों में वृद्धि से कई पब और रेस्तरां की बुकिंग रद्द हो रही है।

व्यवसायों के लिए दिसंबर का महीना सबसे लाभदायक होता है लेकिन इस बार कई व्यापारियों को दिसंबर में 40 से 60 प्रतिशत का नुकसान हुआ है।

सरकार कोरोना वायरस के नए मामलों में अचानक वृद्धि से प्रभावित अन्य क्षेत्रों (होटल और लीजर क्षेत्रों को सामान की आपूर्ति करने वाले) का समर्थन करने के लिए स्थानीय प्रशासन को अतिरिक्त दस करोड़ पौंड भी देगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UK government to give one billion pounds to businesses affected by Omicron

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे