ब्रिटेन ने कर्मचारियों के लिए वेतन समर्थन योजना को मार्च, 2021 तक बढ़ाया
By भाषा | Updated: November 5, 2020 21:19 IST2020-11-05T21:19:55+5:302020-11-05T21:19:55+5:30

ब्रिटेन ने कर्मचारियों के लिए वेतन समर्थन योजना को मार्च, 2021 तक बढ़ाया
लंदन, पांच नवंबर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने करदाता वित्तपोषित वेतन समर्थन योजना को अगले साल मार्च अंत तक बढ़ाने की घोषणा की है। कोरोना वायरस महामारी की वजह से ब्रिटेन में दूसरे दौर का लॉकडाउन लगाया गया है। यह लॉकडाउन कम से कम दो दिसंबर तक लागू रहेगा।
इस महामारी के खिलाफ ब्रिटेन की लड़ाई की अगुवाई कर रहे सुनक ने संसद में बयान में इस बात की पुष्टि की कि इस योजना के तहत 80 प्रतिशत कर्मचारियों को हर महीने 2,500 पाउंड का वेतन दिया जाएगा। नीति की अगले साल जनवरी में समीक्षा की जाएगी।
छुट्टी या जबरिया अवकाश योजना का मकसद लॉकडाउन के दौरान कर्मचारियों की नौकरी बचाना है। इसका तात्पर्य है कि जिस भी कर्मचारी को 23 सितंबर के बाद नौकरी से हटाया गया है, उन्हें पुन: नियुक्त कर वेतन समर्थन योजना के तहत लाया जा सकता है।