उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज को दूसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

By भाषा | Updated: November 13, 2021 19:30 IST2021-11-13T19:30:50+5:302021-11-13T19:30:50+5:30

Ujjivan Financial Services reported a net loss of Rs 68 crore in the second quarter. | उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज को दूसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज को दूसरी तिमाही में 68 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा

नयी दिल्ली, 13 नवंबर उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का एकीकृत शुद्ध घाटा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में घटकर 68.18 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध घाटा 89.76 करोड़ रुपये था।

वही पिछले तिमाही में की तुलना में उसका घाटा कम हुआ है। अप्रैल-जून, 2021 तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 99.33 करोड़ रुपये था।

कंपनी की आलोच्य तिमाही में कुल आय घटकर 731.90 करोड़ रुपये रह गई, जो एक पहले की इसी तिमाही में 828.47 करोड़ रुपये थी।

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का खर्च 822.73 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 704.95 करोड़ रुपये था।

उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक बयान में बताया कि कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी वरुण कुमार अग्रवाल ने बैंक के वित्त विभाग में एक वरिष्ठ पद की भूमिका निभाने के लिए कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ujjivan Financial Services reported a net loss of Rs 68 crore in the second quarter.

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे