यूजीसी ने कंपनी सचिव की डिग्री को स्नात्कोत्तर के समतुल्य मान्यता दी
By भाषा | Updated: March 15, 2021 21:53 IST2021-03-15T21:53:05+5:302021-03-15T21:53:05+5:30

यूजीसी ने कंपनी सचिव की डिग्री को स्नात्कोत्तर के समतुल्य मान्यता दी
नयी दिल्ली, 15 मार्च कंपनी सचिव की डिग्री अब स्नात्कोत्तर (पोस्ट ग्रेजुएट) के समतुल्य होगी। विóóश्विद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने इस संदर्भ में जरूरी मंजूरी दे दी है।
इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने कहा कि संस्थान की तरफ से दिये गये ज्ञापन के आधार पर यूजीसी ने कंपनी सचिव की उपाधि को स्नात्कोत्तर के बराबर की डिग्री की मान्यता दी है।
संस्थान की विज्ञप्ति के अनुसार इससे कंपनी सचिव पेशे को दुनिया भर में मान्यता मिलेगी। इससे संस्थान के सदस्यों को वाणिज्य एवं संबद्ध विषयों में पीएचडी करने का अवसर मिलेगा।
आईसीएसआई के 64,000 से अधिक सदस्य हैं और करीब 2.5 लाख छात्र हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।