यूएई की इकाई ने भारत के लिए आक्सीजन कंटेनर बनाने के लिए सीएलजी सिलिंडर रोका: रिपोर्ट

By भाषा | Updated: May 5, 2021 21:08 IST2021-05-05T21:08:16+5:302021-05-05T21:08:16+5:30

UAE unit stops CLG cylinders to make oxygen containers for India: report | यूएई की इकाई ने भारत के लिए आक्सीजन कंटेनर बनाने के लिए सीएलजी सिलिंडर रोका: रिपोर्ट

यूएई की इकाई ने भारत के लिए आक्सीजन कंटेनर बनाने के लिए सीएलजी सिलिंडर रोका: रिपोर्ट

दुबई, पांच मई संयुक्त अरब अमीरात में भारतीय कंपनी की की सहायक इकाई ने सीएनजी सिलेंडर का उत्पादन रोक दिया है और भारत के लिए ऑक्सीजन कंटेनरों का निर्माण शुरू कर दिया है।

भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है।

गल्फ न्यूज ने बताया कि यूएई में मुक्त आर्थिक क्षेत्र की कंपनी ईकेसी इंटरनेशनल एफजेडई के प्रबंध निदेशक पुष्कर खुराना ने कहा कि इस समय मेरा काम अपने देश के प्रति कर्तव्य निभाने कहा है। भारत में एवरेस्ट कांटो सिलेंडर लिमिटेड की इस सहायक कंपनी ने मार्च और अप्रैल में, करीब 6000 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे और मई में संख्या 7,000 तक जाने की संभावना है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम एक भारतीय सहायक कंपनी हैं और जैसे ही हमें भारत में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के बारे में पता चला, हमें अपने राष्ट्र की जरुरतों की ओर ध्यान देना पड़ा और अपने देश की जरूरतों को पूरा करने आगे आना पड़ा।’’

खुराना ने कहा कि मार्च से, वे इन सिलेंडरों को कई कंटेनरों में भरकर गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह में निर्यात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हम सिलेंडर बनाते हैं जो खाड़ी स्थित औद्योगिक गैस कंपनियों जैसे अमीरात औद्योगिक गैस कंपनी (ईआईजीसी) और गल्फ क्रायो द्वारा चिकित्सा ऑक्सीजन से भरे जाते हैं, और इन्हें मुंद्रा बंदरगाह पर भेज दिया जाता है। प्रत्येक निर्यात किये गये कंटेनर में 50 लीटर क्षमता वाले करीब 350 सिलेंडर होते हैं।

खुराना ने कहा, “हम इसे एक महत्वपूर्ण या आपातकालीन कर्तव्य के रूप में देखते हैं और जब तक भारत को उनकी आवश्यकता है, तब तक ऑक्सीजन सिलेंडर का उत्पादन जारी रहेगा। गुजरात से अडानी समूह हमारे पास पहुंचा और हमने तुरंत ऑक्सीजन सिलेंडर बनाने की ओर अपना रुख कर लिया, जिसमें सीएनजी सिलेंडर की तुलना में थोड़ा अलग तरीका अपनाया जाता है।

भारत कोविड-19 महामारी की अभूतपूर्व दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसमें एक हफ्ते से अधिक समय से रोज लगभग 3,00,000 से अधिक नए कोरोनोवायरस मामले सामने आ रहे हैं।

कई राज्यों के अस्पताल, मेडिकल ऑक्सीजन और बेड की कमी से जूझ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: UAE unit stops CLG cylinders to make oxygen containers for India: report

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे