लाइव न्यूज़ :

मुश्किल में दूरसंचार क्षेत्र की दो प्रमुख कंपनियां, 73, 966 करोड़ रुपये का हुआ नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 15, 2019 08:41 IST

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बात करें तो उसे चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 119 करोड़ रुपये थी।

Open in App
ठळक मुद्देवोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल दोनों को कुल 73, 966 करोड़ रुपये का नुकसानवोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 50, 921 करोड़ रुपये का हुआ है नुकसान

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल दोनों को कुल मिलाकर करीब 73, 966 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। दोनों कंपनियों का कहना है कि समायोजित सकल आय (एजीआर) पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बकाया सांविधिक देनदारियों के लिए भारी खर्च के प्रवधान के चलते भारी नुकसान उठाना पड़ा है। वोडाफोन आइडिया को दूसरी तिमाही में 50, 921 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल को 23, 045 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है।

वोडाफोन आइडिया ने गुरुवार को कहा कि वह कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल करने जा रही है। कंपनी ने ये भी कहा कि उसका कारोबार चल पाना सरकार की ओर से राहत और कानूनी मसलों के सकारात्मक समाधान पर निर्भर करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एजीआर पर कोर्ट के फैसले का दूरसंचार उद्योग की वित्तीय स्थिति पर बड़े प्रभाव पड़ेंगे।

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की बात करें तो उसे चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 23,045 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है।  इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की शुद्ध आय 119 करोड़ रुपये थी। हालांकि कंपनी का कहना है कि इन आंकड़ों की तुलना नहीं की जा सकती है, क्योंकि उसने एकाउंटिंग के लिये नई प्रणाली को अपनाया है। भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत आय 4.7 प्रतिशत बढ़कर 21,199 करोड़ रुपये रही। कंपनी ने कहा कि शीर्ष अदालत के फैसले से उस पर वित्तीय दबाव बढ़ा है। 

बयान में कहा गया है, ‘कंपनी राहत मिलने को लेकर आशान्वित है। लेकिन ऐसा नहीं होने की स्थिति में कंपनी ने समीक्षावधि के लिए एजीआर की परिभाषा के अनुरूप स्पेक्ट्रम उपयोग शुल्क और कोर्ट के फैसले के आधार पर आकलित लाइसेंस शुल्क के लिए अलग से 28,450 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।’ 

कंपनी ने कहा कि इसमें 6,164 करोड़ रुपये का मूलधन, 12,219 करोड़ रुपये का ब्याज, 3,760 करोड़ रुपये का जुर्माना और 6,307 करोड़ रुपये का जुर्माना राशि पर ब्याज शामिल है। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने दूरसंचार कंपनियों की गैर-दूरसंचार सेवा से होने वाली आय को उनकी एकीकृत सकल आय में शामिल करने की सरकार की परिभाषा को मान्य करार दिया। इसके चलते भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया को सरकार को भारी मात्रा में बकाया चुकाने का दबाव बढ़ गया है।

टॅग्स :एयरटेलवोडाफ़ोनआईडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनंबर-1 रिलायंस जियो?, FWA सर्विस प्रोवाइडर में किया कमाल, 5जी ग्राहकों का आंकड़ा 21.30 करोड़

कारोबारमध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में सबसे आगे जियो?, 3.7 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जुड़े

कारोबारस्टारलिंक से इंटरनेट सेवाओं में होगा बड़ा बदलाव, एयरटेल के बाद जियो रिलायंस के साथ पार्टनरशिप?

कारोबारReliance Jio: 5G डाउनलोड स्पीड में नंबर-1, इंदौर में 254.35 Mbps की डाउनलोड स्पीड

कारोबारAirtel Payments Bank 2025: एक अरब लेनदेन का आंकड़ा पार?, जनवरी 2025 तक एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने रिकॉर्ड बनाया

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: टंकी फूल कराने से पहले यहां चेक करें तेल के लेटेस्ट दाम, जानें कहां मिल रहा सस्ता ईंधन

कारोबारGPS Spoofing: 'इसे हल्के में मत लो!' अंकुर चंद्रकांत का अलर्ट हुआ वायरल, कौन हैं निशाने पर?