दो हेलिकॉप्टर ‘जॉय राइड’ कंपनियां जांच के घेरे में

By भाषा | Updated: December 27, 2021 22:40 IST2021-12-27T22:40:30+5:302021-12-27T22:40:30+5:30

Two helicopter 'joy ride' companies under investigation | दो हेलिकॉप्टर ‘जॉय राइड’ कंपनियां जांच के घेरे में

दो हेलिकॉप्टर ‘जॉय राइड’ कंपनियां जांच के घेरे में

चेन्नई, 27 दिसंबर बिना मंजूरी के हेलिकॉप्टर ‘जॉय राइड’ सेवाएं देने वाली मदुरै की दो कंपनियों पर चार लाख रुपये से अधिक का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लगाया गया है। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।

तमिलनाडु के मंदिरों के शहर में बिना पंजीकरण और अनुमोदन के कारोबार करने की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर अधिकारियों द्वारा उन दो फर्मों के परिसर में छानबीन की गई। ये कंपनियां लोगों को हेलिकॉप्टर जॉय राइड सेवाएं प्रदान कर रही थीं।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि जांच से पता चला कि ये कंपनियां बिना मंजूरी और उचित दस्तावेजों के लोगों को सेवाएं दे रही थीं।

जांच के बाद इन कंपनियों पर 4.25 लाख रुपये का जीएसटी लगाया गया है और यह राशि वसूलने के लिए कदम उठाए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Two helicopter 'joy ride' companies under investigation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे