टीवीएस मोटर्स का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़कर 319 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: April 27, 2021 22:47 IST2021-04-27T22:47:48+5:302021-04-27T22:47:48+5:30

TVS Motors' fourth quarter net profit up four-fold to Rs 319 crore | टीवीएस मोटर्स का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़कर 319 करोड़ रुपये

टीवीएस मोटर्स का चौथी तिमाही शुद्ध मुनाफा चार गुना बढ़कर 319 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल टीवीएस मोटर कंपनी ने मंगलवार को बताया कि 31 मार्च, 2021 को समाप्त चौथी तिमाही उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा लगभग चार गुना बढ़कर 319.19 करोड़ रुपये हो गया। इसका कारण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मजबूत बिक्री होना है।

कंपनी ने वर्ष 2019- 20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 81.84 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

टीवीएस मोटर ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि परिचालन से होने वाली आय, चौथी तिमाही में बढ़कर 6,131.90 करोड़ रुपये हो गयी, जो वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 4,104.71 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन अवधि के दौरान, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में उसकी कुल दुपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 9.28 लाख इकाइयों की रही, जो वर्ष 2019-20 की चौथी तिमाही में बेची गई 6.33 लाख इकाइयों से 47 प्रतिशत अधिक थी।

पूरे 2020-21 के वित्तीय वर्ष में, कंपनी ने 607.50 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया जो वित्त वर्ष 2020 में 646.80 करोड़ रुपये के शुद्ध मुनाफे के मुकाबले 6.07 प्रतिशत की गिरावट को दर्शाता है।

कंपनी ने कहा कि मार्च 2021 को समाप्त वर्ष के दौरान, निर्यात सहित उसकी कुल दुपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री वर्ष 2019-20 के 32.63 लाख इकाइयों के मुकाबले समीक्षाधीन अवधि में 30.52 लाख इकाई की हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motors' fourth quarter net profit up four-fold to Rs 319 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे