टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में 17.5 प्रतिशत बढ़ी

By भाषा | Updated: January 2, 2021 13:34 IST2021-01-02T13:34:19+5:302021-01-02T13:34:19+5:30

TVS Motor sales up 17.5 percent in December | टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में 17.5 प्रतिशत बढ़ी

टीवीएस मोटर की बिक्री दिसंबर में 17.5 प्रतिशत बढ़ी

नयी दिल्ली, दो जनवरी टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री दिसंबर, 2020 में 17.5 प्रतिशत बढ़कर 2,72,084 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दिसंबर, 2019 में दोपहिया और तिपहिया कंपनी ने 2,31,571 वाहन बेचे थे।

कंपनी ने बयान में कहा कि दिसंबर में उसकी दोपहिया बिक्री 20 प्रतिशत बढ़कर 2,58,239 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2019 में यह आंकड़ा 2,15,619 इकाई रहा था।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री 13 प्रतिशत बढ़कर 1,76,912 इकाई पर पहुंच गई। दिसंबर, 2019 में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,57,244 दोपहिया बेचे थे।

समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 28 प्रतिशत बढ़कर 94,269 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 73,512 वाहनों का निर्यात किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: TVS Motor sales up 17.5 percent in December

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे