टीवीएस मोटर ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपए दिए
By भाषा | Updated: December 3, 2021 18:49 IST2021-12-03T18:49:14+5:302021-12-03T18:49:14+5:30

टीवीएस मोटर ने तमिलनाडु मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपए दिए
चेन्नई, तीन दिसंबर दोपहिया अैर तिपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी टीवीएस मोटर ने बाढ़ से प्रभावित तमिलनाडु की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में तीन करोड़ रुपये दिए है।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन वेणु श्रीनिवासन ने मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को तीन करोड़ रुपये की राशि का चेक सौंपा।"
तमिलनाडु में पिछले महीने हुई भारी बारिश से राज्य के कई जिलों में पानी भर गया जिससे सामान्य जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।